ICC Test Ranking: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट में पारी और 176 रन से मात देकर दो टेस्ट की सीरीज 2-0 से अपने नाम की है. पाकिस्तान पर मिली इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड पहली बार आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन टीम बन गई है. टीम इंडिया फिलहाल टेस्ट रैंकिंग में तीसरे पायदान पर है. लेकिन इंडियन टीम के पास न्यूजीलैंड को पछाड़कर टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बनने का मौका है. टीम इंडिया को हालांकि इसके लिए बेहद ही मुश्किल चुनौती का सामना करना होगा.


पाकिस्तान के खिलाफ दूसरा टेस्ट शुरू होने तक न्यूजीलैंड 116 प्वाइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर था. ऑस्ट्रेलियाई टीम 116 प्वाइंट्स के साथ पहले पायदान पर बनी हुई थी. दूसरे टेस्ट में मिली जीत से न्यूजीलैंड को दो प्वाइंट मिले और वह 118 प्वाइंट्स के साथ नंबर वन टीम बन गई है.



ऑस्ट्रेलियाई टीम 116 प्वाइंट्स के साथ अब दूसरे पायदान पर पहुंच गई है. ऑस्ट्रेलिया अगर 7 जनवरी से शुरू हो रहे सिडनी टेस्ट में इंडिया को हराने में कामयाब हो जाती है तो वह दोबारा से टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बन जाएगी.


टीम इंडिया को नंबर वन बनने के लिए मुश्किल चुनौती का सामना करना पड़ेगा. इंडियन क्रिकेट टीम 114 प्वाइंट्स के साथ नंबर थ्री है. अगर इंडिया ऑस्ट्रेलिया को सिडनी और ब्रिस्बेन में हराकर सीरीज को 3-1 से अपने नाम करने में कामयाब हो जाती है तो वह न्यूजीलैंड को पछाड़कर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बन जाएगी.


कोई और नहीं है टक्कर में


नंबर वन बनने की रेस में न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच ही टक्कर है. इंग्लैंड की टीम 106 प्वाइंट्स के साथ चौथे पायदान पर है. नंबर वन बनने की रेस में शामिल होने के लिए इंग्लैंड को ना सिर्फ श्रीलंका को 2-0 से हराना होगा, बल्कि उसे इंडिया को भी चार टेस्ट की सीरीज में मात देनी होगी.


सुरेश रैना और भुवनेश्वर कुमार की उम्मीदों को लगा झटका, यूपी के रणजी टीम में नहीं हुआ सलेक्शन