IND vs SL 3rd T20: भारतीय टीम को दूसरे टी20 मैच में हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में श्रीलंका ने टीम इंडिया को 16 रनों से हरा दिया. इस 3 टी20 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ गई है. बहरहाल, इस सीरीज का तीसरा मैच राजकोट में खेला जाएगा. इस मैच को जीतकर दोनों टीमें सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. हालांकि, हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम इंडिया के लिए यह आसान नहीं होगा. दरअसल, इसके लिए भारतीय टीम को अपनी टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी पर काम करना होगा. तो चलिए जानते हैं कि राजकोट टी20 मैच से पहले टीम इंडिया के सामने क्या-क्या हैं चैलेंजेज-


टॉप बैटिंग ऑर्डर में सुधार


भारतीय टीम के टॉप ऑर्जर बल्लेबाजों को अपने खेल में सुधार लाना होगा. दरअसल, पुणे टी20 मैच में टीम इंडिया के टॉप-5 बल्लेबाज सस्ते में पवैलियन लौट गए. हालांकि, सूर्यकुमार यादव ने शानदार पारी खेली. वहीं, पहले मैच में ईशान किशन ने बेहतरीन शुरूआत की, लेकिन बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए. बहरहाल, भारतीय टीम को अपनी टॉप-ऑर्डर बल्लेबाजी कर काम करना होगा.


ओपनर्स को अच्छी शुरुआत देनी होगी


भारतीय टीम ने अपने ओपनर ईशान किशन और शुभमन गिल से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी. दरअसल, शुभमन गिल दोनों मैचों में फ्लॉप रहे हैं. इसके अलावा ईशान किशन अपनी क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं. बहरहाल, राजकोट टी20 मैच में अगर दोनों भारतीय ओपनर अच्छी बल्लेबाजी करते हैं तो टीम इंडिया का काम आसान हो सकता है.


बॉलर्स को रनों पर नियंत्रण रखना होगा


भारतीय टीम के लिए गेंदबाजी की समस्या लगातार बनी हुई है. श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने आसानी से रन बनाए. खासकर, अर्शदीप सिंह डेथ ओवर में काफी महंगे साबित हुए. इसके अलावा अर्शदीप सिंह ने स्पेल में 5 नो बॉल फेंकी. बहरहाल, भारतीय टीम को राजकोट टी20 मैच में वापसी के लिए ओपनर बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी.


ये भी पढ़ें-


AUS SA: सिडनी टेस्ट में तीसरे दिन बारिश ने डाला खलल, उस्मान ख्वाजा के दोहरे शतक का बढ़ा इंतजार


PCB चीफ नजम सेठी ने जय शाह पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- 'नहीं दे रहे ई-मेल का जवाब'