Rohit Sharma On WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में टीम इंडिया के सामने ऑस्ट्रेलिया की चुनौती होगी. दोनों टीमें ओवल के मैदान पर आमने-सामने होंगी. वहीं, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच 7 जून से खेला जाएगा. बहरहाल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया दी. रोहित शर्मा ने कहा कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल तक पहुंचने के लिए हमने शानदार क्रिकेट खेली. हालांकि, इस दौरान उतार-चढ़ाव आते रहे. साथ ही उन्होंने कहा कि कई बार हालात चुनौतीपूर्ण थे, लेकिन हमारी टीम ने बेहतरीन क्रिकेट का नजारा पेश किया.
'हमने इसके लिए तकरीबन 2 सालों तक कड़ी मेहनत की है'
रोहित शर्मा ने कहा कि हमारी टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंच गई है, लेकिन हमारा काम पूरा नहीं हुआ है. हम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जीतना चाहते हैं. हमने इसके लिए तकरीबन 2 सालों तक कड़ी मेहनत की है, लेकिन अब हमारा पूरा फोकस फाइनल मैच पर है. वहीं, रोहित शर्मा के अलावा चेतेश्वर पुजारा ने भी अपनी बात रखी. चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि यहां तक पहुंचने में काफी खिलाड़ियों ने अपना योगदान दिया है. हालांकि, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में कई खिलाड़ी चोट के कारण नहीं खेलेंगे, लेकिन इन खिलाड़ियों का योगदान भुलाया नहीं जा सकता है.
'हम सब चेतेश्वर पुजारा के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जीतना चाहते हैं'
रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा के अलावा टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवि अश्विन ने अपनी बात रखी. रवि अश्विन ने कहा कि पिछले कई सालों से हम लगातार शानदार क्रिकेट खेल रहे हैं. हमारी टीम लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंची है. यह हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है... साथ ही उन्होंने कहा कि हम सब चेतेश्वर पुजारा के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जीतना चाहते हैं. दरअसल, पिछले दिनों चेतेश्वर पुजारा ने अपना 100वां टेस्ट मैच खेला था. अब रवि अश्विन का कहना है कि हमारी टीम चेतेश्वर पुजारा के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतना चाहेंगे.
ये भी पढें-
Ravindra Jadeja IPL 2023: जडेजा के ट्वीट से मचा तहलका! फैंस ने की आरसीबी में आने की मांग