World Cup 2023: क्या टीम इंडिया के पास तीसरा वर्ल्ड कप आने वाला है? जानें रोहित शर्मा का जवाब
Rohit Sharma: वर्ल्ड कप 2023 के आगाज से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी टीम के वर्ल्ड कप 2023 चैंपियन बनने की उम्मीदों को लेकर एक अहम बात कही है.
Rohit Sharma on WC 2023: टीम इंडिया के वर्ल्ड कप 2023 जीतने की संभावनाओं से जुड़े एक सवाल पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का एक बयान आया है. उन्होंने इस सवाल के जवाब में बड़ा ही डिप्लोमेटिक जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि फिलहाल तो वह महज टीम के सभी खिलाड़ियों के पूरी तरह फिट और ठीक-ठाक रहने की उम्मीद करते हैं.
रोहित शर्मा से जब पूछा गया कि क्या टीम इंडिया इस बार तीसरा वनडे वर्ल्ड कप अपनी झोली में डालने जा रही है, तो हिटमैन ने कहा, 'मेरे पास इसका कोई जवाब नहीं है. मैं यह कैसे कह सकता हूं. फिलहाल मैं बस यह उम्मीद कर सकता हूं कि टीम पूरे टूर्नामेंट के दौरान अच्छे हालात में रहे. हर कोई फिट और ठीक रहे. मैं बस यही आशा कर सकता हूं. मैं इससे आगे कुछ नहीं कह सकता. टीम का अच्छे हालात में रहना एक महत्वपूर्ण फैक्टर है और बेहद जरूरी भी है.'
घरेलू परिस्थितियों के चलते भारतीय टीम वर्ल्ड कप फेवरेट मानी जा रही है. हाल ही में टीम इंडिया ने एशिया कप भी जीता है. इसके साथ ही इस साल हुई वनडे द्विपक्षीय सीरीज में भी टीम इंडिया का प्रदर्शन लाजवाब रहा है. भारतीय टीम फिलहाल आईसीसी वनडे रैंकिंग में भी नंबर-1 बनी हुई है. भारत के साथ-साथ इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान को भी वर्ल्ड कप जीतने के दावेदार के तौर पर देखा जा रहा है.
टीम इंडिया 8 अक्टूबर से शुरू करेगी वर्ल्ड कप अभियान
वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के मुकाबले के साथ होगा. टीम इंडिया अपना वर्ल्ड कप अभियान 8 अक्टूबर से शुरू करेगी. इस दिन वह ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी.
यह भी पढ़ें...
IND vs PAK: भारत-पाक के बीच गांधी-जिन्ना ट्रॉफी की पेशकश, PCB ने भेजा है BCCI को प्रस्ताव
WC 2023: वर्ल्ड कप में किस टीम के खिलाफ कैसा रहा है भारत का रिकॉर्ड, जानें हार-जीत का पूरा लेखा-जोखा