भारतीय कप्तान विराट कोहली ने गुरुग्राम में लाइन में लगकर डाला वोट
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भी आज छठे फेज़ में गुरुग्राम में वोट करने पहुंचे.
लोकसभा चुनाव के छठे चरण में आज 59 सीटों पर मतदान जारी है. इस चरण में कई वीआईपी कैंडिडेट अपनी किस्मत आज़माने जा रहे हैं. जहां भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर चुनाव मैदान में हैं. वहीं वॉक्सर विजेंद्र सिंह भी पहली बार चुनाव में अपना हाथ आज़मा रहे हैं.
वीआईपी उम्मीदवार ही नहीं इस चरण में कई वीआईपी वोटर भी घरों से निकलकर देश के सबसे बड़े पर्व में हिस्सा लेने पहुंचे. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भी आज छठे फेज़ में गुरुग्राम में वोट करने पहुंचे.
भारतीय कप्तान आज सुबह 7 बजे ही गुरुग्राम के पिनक्रेस्ट स्कूल में मतदान के लिए पहुंचे गए. जिस वक्त विराट वोट के लिए पहुंचे उस समय मतदान केन्द्र पर भीड़ काफी कम थी.
विराट को देखते ही मतदान केंद्र पर लोगों की निगाहें उनकी तरफ चली गई. कई लोगों ने विराट के साथ सेल्फी ली और विराट कोहली ने किसी को निराश नहीं किया.
बता दें कि विराट कोहली हरियाणा के गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र के वोटर हैं. विराट कोहली ने कुछ दिनों पहले ही सोशल मीडिया पर अपनी वोटर आईडी की तस्वीर शेयर करते हुए लोगों से पूछा था कि क्या आप वोटिंग के लिए तैयार हैं. विराट कोहली ने उसी दिन स्पष्ट कर दिया था कि तमाम व्यस्तताओं के बावजूद वह वोट करने जाएंगे.
विराट कोहली ने लोगों से भी अधिक से अधिक वोट करने की अपील की थी. बता दें कि विराट कोहली का अब अगला टारगेट 30 मई से शुरू हो रहा है क्रिकेट विश्व कप है. इस बार विश्व कप इंग्लैंड में हो रहा है और भारत का पहला मैच दक्षिण अफ्रीका के साथ 5 जून को है.
हरियाणा में लोकसभा की 10 सीटें हैं. यहां आज एक ही चरण में सभी 10 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं. मतों की गिनती 23 मई को होगी.