पहले से ही महामारी से जूझ रहे बंगाल और ओडिशा जैसे राज्यों को एम्फान तूफान का कहर भी झेलना पड़ रहा है. बुधवार को आए इस तूफान से भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है. बेहद ही मुश्किल वक्त में भारतीय खेल जगत के लोगों ने गुरुवार को बंगाल और ओडिशा में रहने वाले लोगों के लिए दुआएं की हैं. 24 घंटे पहले जब तूफान ने दस्तक दी, तब से टूटे हुए घर, छतें, टूटे पड़े पेड़ ही दिखाई दे रहे हैं.


भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर लिखा, "ओडिशा और पश्चिम बंगाल में एम्फान तूफान से जो लोग प्रभावित हैं, उनके लिए मैं दुआ करता हूं. भगवान हर किसी की रक्षा करे. उम्मीद है, सब कुछ जल्दी बेहतर हो जाए."



भारतीय टीम के एक और बल्लेबाज लोकेश राहुल ने ट्वीट किया, "एम्फान तूफान से प्रभावित लोगों के लिए मेरी दुआएं. जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है, उनके परिवार के लिए संवेदनाएं."



पूर्व पैरा खिलाड़ी दीपा मलिक ने लिखा, "एम्फान तूफान ने ओडिशा और बंगाल में तबाही मचा दी है. जो तस्वीरें आ रही हैं वो काफी डरावनी हैं. जो लोग इससे प्रभावित हुए हैं, उनके लिए मेरी दुआएं. एक-दूसरे के साथ खड़े होकर दोबारा आगे बढ़ते हैं."


एमफान तूफान की वजह से अब तक 12 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. हालांकि अभी तक इस तूफान से हुए सारे नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है. दोनों राज्यों में हुए नुकसान का असल आंकड़ा सामने आने में चार से पांच दिन का वक्त लग सकता है.


तीन मैचों की ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज खेलने दक्षिण अफ्रीका जाएगी टीम इंडिया, अगस्त में होगा आयोजन