भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया टी-20 का तीसरा मुकाबला काफी रोमांचक रहा. इस मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में हरा दिया. एक वक्त ऐसा लग रहा था कि मैच भारत के हाथ से निकल जाएगा लेकिन मोहम्मद शमी और रोहित शर्मा की बदौलत भारत इस मैच को जीत गया. इस मैच को जीतते ही कैप्टन विराट कोहली भी उछल पड़े और मैहान पर पहुंच कर जीत का जश्न मनाया.


अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिनमें मैच के उन आखिरी पलों को देखा जा सकता है कि कैसे विराट कोहली और बाकी टीम ने मैदान पर जश्न मनाया. दरअसल ये मैच जीतते ही भारत की सीरीज में जीत भी तय हो गई है. पांच मैचों वाली इस सीरीज के तीन मैच भारत जीत चुका है और अब अंतिम दो मैच बचे हैं. लगातार तीन जीत ने भारतीय टीम का हौसला भी बढ़ाया हुआ है.





मुकाबले की खास बातें


भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला हैमिल्टन के सेडन पार्क में खेला गया, जो टाई रहा. इस मुकाबले का फैसला सुपर ओवर ओवर में आया. सुपर ओवर में भारत ने शानदार जीत दर्ज की. इसके साथ ही टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड की सरजमीं पर पहली टी-20 सीरीज अपने नाम की.


'भारत माता की जय' के नारे लगाते दिखा न्यूज़ीलैंड का फैन, वीडियो हुआ वायरल


इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए. जवाब में 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 179 रन ही बना पाई. इस तरह मैच टाई हो गया, जिसका फैसला सुपर ओवर में निकला.


ऐसा रहा सुपर ओवर


सुपर ओवर में कीवी टीम की ओर से बैटिंग के लिए मार्टिन गप्टिल और केन विलियमसन आए जिन्होंने 17 रन बनाए. भारत की ओर से सुपर ओवर जसप्रीत बुरमाह ने फेंका. जवाब में 18 सुपर ओवर में रनों के टारगेट का पीछा करने आए रोहित शर्मा और केएल राहुल ने भारत को शानदार जीत दिलाई.


रोहित शर्मा की बल्लेबाजी से खुश हुए वीरेंद्र सहवाग, ट्विटर पर कही ऐसी बात


रोहित ने आखिरी दो गेंदों पर जड़े दो छक्के


भारत को जीत के लिए आखिरी 2 गेंदों पर 10 रनों की दरकार थी. सामने थे न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी. रोहित ने पहले पांचवीं गेंद पर छक्का जड़ा फिर आखिरी गेंद पर एक ओर छक्का जमाकर भारत को तीसरे टी-20 मुकाबले में जीत दिलाई. इस मुकाबले में शानदार बैटिंग के लिए रोहित शर्मा को मैन ऑफ दे मैच के पुरस्कार से नवाजा गया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली है. चौथा टी-20 मुकाबला वेलिंगटन के वेस्टपैक स्टेडियम में खेला जाएगा.