क्रिसमस से पहले टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली बच्चों के लिए सांता क्लॉज बन गए. वे सांता का भेस बना कर कोलकाता के एक शेल्टर होम में पहुंचे जहां उन्होंने बच्चों के साथ टाइम बिताया और उन्हें तोहफे दिए.
स्टार स्पोर्ट्स ने इसका वीडियो अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया. इस वीडियो में दिख रहा है कि क्रिसमस से पहले बच्चे सांता क्लॉज से मिलने और तोहफों की मांग करते हैं. इस वीडियो को कोहली अपने फोन पर देखते हैं और फिर सांता बन कर बच्चों के बीच पहुंच जाते हैं.
यूपी: हिंसा में मारे गए शख्स के परिवार ने कहा- वो राशन लेने निकला था, लौटा नहीं
जब कोहली बच्चों के बीच में पहुंचे तो बच्चे उन्हें पहचान नहीं पाए. सांता के भेस वाले कोहली ने बच्चों से कहा कि क्या वे लोग टीम इंडिया के कैप्टन से मिलना चाहेंगे? इस पर बच्चों ने जब हां कहा तो विराट ने अपनी नकली मूछें और कैप हटाकर बच्चों को चौंका दिया.
वीडियो के अंत में कोहली क्रिसमस और नए साल की बधाई देते हैं और कहते हैं कि साल भर ये बच्चे हमारे लिए खुश रहते हैं और इसीलिए मैं यहां बच्चों के साथ खुशियां बांटने पहुंचा हूं.
मस्जिद में नजीब ने खाई कसम, कहा- मैंने नहीं कराई मंगोलियाई महिला की हत्या
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त वेस्टइंडीज के साथ तीन वनडे की सीरीज खेल रही है जो फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है. सीरीज का आखिरी मैच 22 दिसंबर को कटक में खेला जाएगा. दोनों टीम इस मुकाबले को जीतना चाहेंगी ताकि सीरीज अपने नाम कर सकें.