भारत-श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने दमदार जीत दर्ज की. भारतीय टीम ने श्रीलंका को पारी और 222 रन से मात दी. इस विशाल जीत के बाद टीम इंडिया ने जश्न भी मनाया. यह जश्न खास तौर पर रविंद्र जडेजा के लिए मनाया गया, जिन्होंने इस मैच में लाजवाब ऑलराउंडर प्रदर्शन कर भारत की विशाल जीत में खास भूमिका निभाई.


रविंद्र जडेजा ने मोहाली टेस्ट में 175 रन की पारी के साथ-साथ श्रीलंका के 9 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. यह उनके करियर का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. यही नहीं, यह टेस्ट क्रिकेट में भी किसी ऑलराउंडर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. जडेजा के इसी दमदार प्रदर्शन को सेलिब्रेट करने के लिए केक मंगवाया गया. जडेजा ने साथी खिलाड़ियों और सपोर्टिंग स्टाफ के सदस्यों के सामने यह केक काटा. बीसीसीआई ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है.


वीडियो में दिखाई दे रहा है कि भारतीय टीम के खिलाड़ी और स्टाफ केक के आसपास जमा हैं. जैसे ही रविंद्र जडेजा आते हैं तो तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका स्वागत किया जाता है. फिर जडेजा सीधे केक के पास पहुंच जाते हैं. जडेजा के केक काटने के बाद टीम के बाकी मेंबर केक खाते हुए नजर आते हैं.






टीम इंडिया ने सीरीज में बनाई बढ़त
टीम इंडिया ने मोहाली टेस्ट जीतकर श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. भारतीय टीम ने यह टेस्ट महज तीन दिन के अंदर ही पारी और 222 रन से जीत लिया. रोहित के लिए पूर्णकालिक टेस्ट कप्तान के तौर पर यह पहली जीत थी. विराट कोहली के लिए भी यह जीत बड़ी खास रही क्योंकि यह उनका 100वां टेस्ट था. यह टेस्ट जीत सबसे ज्यादा खास रविंद्र जडेजा के लिए रही. इस टेस्ट के तीनों दिन वह छाए रहे.


यह भी पढ़ें..


रविंद्र जडेजा से हारा श्रीलंका, भारत ने तीन दिनों में ही जीता मोहाली टेस्ट; जडेजा ने 175 रन के बाद 9 विकेट भी चटकाए


मिताली ने की सचिन और जावेद मियांदाद की बराबरी, छह वर्ल्ड कप खेलने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनीं