New Year Celebration: श्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज जमकर थिरके, ऐसे मनाया नए साल का जश्न
New Year Celebration: श्रेयस अय्यर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वह और मोहम्मद सिराज डांस करते दिखाई दे रहे हैं.

New Year Celebration: सेंचुरियन में जीत के जश्न में डांस करते भारतीय खिलाड़ियों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. अब नए साल के जश्न में डूबी टीम इंडिया का एक डांस वीडियो सामने आया है. यह वीडियो श्रेयस अय्यर ने शेयर किया है. इसमें वह साथी खिलाड़ी मोहम्मद सिराज के साथ दक्षिण अफ्रीकी म्यूजिक पर जमकर थिरक रहे हैं. दोनों भारतीय खिलाड़ियों के साथ होटल स्टाफ भी झूमता हुआ नजर आ रहा है.
View this post on Instagram
इससे पहले सेंचुरियन में मिली शानदार जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों के डांस वीडियो सामने आए थे. आर अश्विन ने ऐसा ही एक वीडियो इंस्टा पर शेयर किया था. इसमें वह सिराज के साथ चेतेश्वर पुजारा को पकड़-पकड़ कर नचाते दिखाई दे रहे थे.
View this post on Instagram
अगला टेस्ट जोहानिसबर्ग में
भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच जोहानिसबर्ग में 3 जनवरी से शुरू हो रहा है. पिछले टेस्ट में शानदार जीत के बाद टीम इंडिया सीरीज में 1-0 की लीड पर है.
यह भी पढ़ें..
GoodBye 2021: यादगार रहेगा साल 2021, क्रिकेट इतिहास में दूसरी बार भारत ने हासिल किया यह मुकाम
Watch: पुजारा को पकड़-पकड़कर नचाते दिखे अश्विन और सिराज, सेंचुरियन में कुछ ऐसे मना जीत का जश्न
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

