Gill Century Celebration: भारतीय टीम के स्टार युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शानदार दोहरा शतक जड़ा. गिल ने 149 गेंदों पर 19 चौके और 9 छक्कों की मदद से शानदार 208 रन बनाए. वहीं उनके दोहरे शतक का जश्न मैच के बाद पूरे टीम ने केक काटकर मनाया. टीम के इस जश्न का वीडियो बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है जो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.


टीम ने मनाया गिल के दोहरे शतक का जश्न
बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें इंडिया की पूरी टीम और कोचिंग स्टॉफ शुभमन गिल के दोहरा शतक लगाने के बाद केक काटकर जश्न मनाते हुए नजर आते रहे हैं. इस वीडियो में गिल केक काटते हैं. वहीं इसके बाद गिल की इस कमाल की पारी पर हार्दिक पांड्या और विराट कोहली उनकी तारीफ करते हुए नजर आते हैं.






पांड्या गिल की तारीफ करते हुए कहते हैं कि ‘ये उन सभी बेस्ट परफॉर्मेंस में से एक है जो उन्होंने अपने पूरे करियर में देखी है’. वहीं कोहली ने गिल की तारीफ करते हुए कहा कि ‘मैं इसे शानदार कहूंगा और उनको आगे के करियर के लिए शुभकामनाएं देना चाहूंगा’.    


सबसे कम उम्र में लगाया दोहरा शतक
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में दोहरा शतक लगाकर शुभमन गिल ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वह सबसे कम उम्र में दोहरा शतक लगाने वाले बैट्समैन बन गए हैं. शुभमन ने यह कारनामा 23 साल 132 दिन में किया है. उनसे पहले यह रिकॉर्ड ईशान किशन के नाम था उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 24 साल 145 दिन की उम्र में वनडे में दोहरा शतक लगाया था. किशन ने यह शतक बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई सीरीज़ में लगाया था.


यह भी पढ़ें:


Rahul Dravid Son: राहुल द्रविड़ के बाद उनके बेटे को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी, कर्नाटक टीम ने बनाया कप्तान