Team India's Winning Celebration: भारत-श्रीलंका (IND vs SL) के बीच मंगलवार रात को वानखेड़े स्टेडियम में हुआ टी20 मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. तीन मैचों की टी20 सीरीज के इस पहले मुकाबले में आखिरी गेंद पर नतीजा आया. यहां भारत ने 2 रन से जीत दर्ज की. उतार-चढ़ाव से भरपूर रहे इस मुकाबले में जब टीम इंडिया ने जीत दर्ज की तो मैदान से लेकर टीम इंडिया के डग आउट तक जश्न देखने लायक था. उधर, दूसरी ओर श्रीलंकाई खिलाड़ियों के चेहरे पर जीत के नजदीक आकर मैच गंवाने की हताशा भी साफ नजर आई.


इस मुकाबले में आखिरी तीन गेंद पर श्रीलंका को 5 रन की दरकार थी और उसके आठ विकेट गिर चुके थे. भारत की ओर से आखिरी ओवर अक्षर पटेल कर रहे थे. इन तीन गेंदों पर अक्षर ने दो रन दिए और इस दौरान दो रन आउट भी हुए. इस तरह सांसें रोक देने वाले इस मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका के जबड़े से जीत छीन ली. जैस ही दिलशान मदुशंका मैच की आखिरी गेंद पर रन आउट हुए तो सूर्यकुमार यादव ने उछलते हुए अक्षर पटेल को गले लगा लिया.






BCCI ने टीम इंडिया के इस जीत के जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसमें मैदान पर भारतीय खिलाड़ी जीत सेलिब्रेट करते दिखाई दे रहे हैं तो डग आउट में राहुल द्रविड़ मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. यहां कप्तान हार्दिक पांड्या भी दर्शकों का अभिवादन करते दिखाई दे रहे हैं.


भारत ने दिया था 163 रन का लक्ष्य
दीपक हुडा की 23 गेंद पर 41 रन की पारी की बदौलत भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के सामने 162 रन का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में श्रीलंका की टीम मैच के आखिरी गेंद पर 160 रन बनाकर सिमट गई. यहां शिवम मावी ने 4 ओवर में 22 रन देकर 4 और उमरान मलिक ने 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके. दीपक हुडा 'प्लेयर ऑफ दी मैच' चुने गए.


यह भी पढ़ें...


PAK vs NZ: कराची टेस्ट में यह बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं केन विलियमसन, दूसरी पारी में बनाने होंगे महज 80 रन