T20 World Cup 2024 Final: भारत ने दूसरी बार टी20 विश्व कप का खिताब जीता है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हरा दिया. इस जीत के बाद टीम इंडिया की जर्सी पर दूसरा सितारा लग गया है. इससे पहले एक ही स्टार लगा था. फैंस के मन में ये सवाल जरूर होगा कि टीम इंडिया की जर्सी पर दूसरा सितारा कैसे लगा और ये क्यों लगाया जाता है. इसके लेकर यहां विस्तार से पढ़िए. 


दरअसल इंटरनेशनल क्रिकेट में हर फॉर्मेट के लिए अलग जर्सी होती है. इस जर्सी पर उस फॉर्मेट से जुड़ी जितनी ट्रॉफी टीमें जीतती हैं, उतने ही सितारे लगा दिए जाते हैं. टीम इंडिया की जर्सी पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का लोगो लगा है. इस लोगो के ठीक ऊपर अब सितारे लगा दिए गए हैं. भारत ने यह दूसरी बार टी20 विश्व कप का खिताब जीता है. इससे पहले टीम इंडिया ने 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में ट्रॉफी जीती थी.


भारत ने अब तक दो बार टी20 विश्व कप का खिताब जीता है. इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भी दो बार यह टूर्नामेंट जीता है. उसकी जर्सी पर भी दो स्टार लगे हैं. इंग्लैंड ने 2010 और 2022 में जीत दर्ज की थी. वेस्टइंडीज ने भी दो बार खिताब जीता है. उसने 2012 और 2016 में खिताब जीता था. श्रीलंका और पाकिस्तान ने एक-एक बार फाइनल में जीत दर्ज की है. 


बता दें कि भारत ने इस बार टी20 विश्व कप में एक भी मैच नहीं गंवाया. उसने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 68 रनों से पीटा था. इसके बाद फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराया. इससे पहले सुपर 8 के एक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से हराया था.


 


 










यह भी पढ़ें : Watch: जितना दर्द था, सब रोकर बहा दिया; हार्दिक पांड्या ने चैंपियन बनने के बाद बयां की दास्तां