IND vs AUS: चौथे टेस्ट में भारत के सामने 'करो या मरो' की चुनौती, हारने पर हाथ से निकल सकता है WTC फाइनल का टिकट
WTC Final: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के अहमदाबाद में खेले जाने वाले टेस्ट का नतीजा भारत के WTC फाइनल में पहुंचने के नजरिए से काफी अहम है.
Ahmedabad Test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में 2-1 से आगे चल रही भारतीय टीम के लिए अब आखिरी मुकाबला 'करो या मरो' की चुनौती वाला है. चार मैचों की टेस्ट सीरीज का यह आखिरी मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाना है. इस टेस्ट को जीतने पर टीम इंडिया सीरीज फतह करने के साथ-साथ WTC फाइनल में भी जगह बना लेगी. लेकिन अगर भारतीय टीम यह मैच हार जाती है तो एक ओर जहां सीरीज बराबर हो जाएगी, वहीं उसके हाथ से WTC फाइनल की टिकट भी जा सकती है.
अहमदाबाद में हुए टेस्ट मैचों का पिछला रिकॉर्ड देखें तो यहां मैच का ड्रॉ होना मुश्किल है, यानी यहां हर हाल में नतीजा जरूर निकलेगा. अगर भारतीय टीम यहां शिकस्त खा बैठती है तो उसे WTC फाइनल में पहुंचने के लिए श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के नतीजे पर निर्भर रहना होगा.
श्रीलंका के पास भी है WTC फाइनल खेलने का मौका
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में इंदौर टेस्ट जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम WTC फाइनल में जगह बना चुकी है. यहां दूसरी फाइनलिस्ट के लिए टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच रेस है. भारतीय टीम अगर अहमदाबाद में होने वाला बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मुकाबला जीत जाती है तो वह सीधे-सीधे WTC फाइनल में पहुंच जाएगी, लेकिन अगर यह मुकाबला ड्रॉ होता है या भारतीय टीम हार जाती है तो उस स्थिति में श्रीलंका के पास भी WTC फाइनल में पहुंचने का मौका होगा. इस परिस्थिति में श्रीलंका को न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से विजय हासिल करनी होगी.
अहमदाबाद में हारे तो करनी होगी ये दुआ
अगर श्रीलंका की टीम न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप नहीं कर पाती है तो भारतीय टीम अहमदाबाद टेस्ट हारने के बावजूद भी WTC फाइनल में पहुंच जाएगी. यानी अगर भारतीय टीम अहमदाबाद में होने वाला टेस्ट हारती है तो उसे यह दुआ करनी होगी कि श्रीलंका भी न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप न कर सके.
यह भी पढ़ें...