Team India Head Coach: द वॉल (The Wall) के नाम से फेमस महान बल्लेबाज और पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) जल्द ही टीम इंडिया (Team India) के कोच की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं. हालांकि टीम के कप्तान विराट कोहली ने इसको लेकर किसी भी तरह की जानकारी ना होने की बात कही है. टीम के मौजूदा कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के बाद पद छोड़ने का एलान कर चुके हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक द्रविड़ पहले टीम इंडिया के कोच का पद संभालने के लिए तैयार नहीं थे. हाल ही में बीसीसीआई (BCCI) के अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद उन्होंने इस के लिए हामी भर दी है. हालांकि इसको लेकर अब तक कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. 


टी20 वर्ल्ड कप से पहले यहां शामिल सभी कप्तानों के लिए रखे गए मीडिया सेशन में कोहली ने शनिवार को ये बात कही. क्या द्रविड़ टीम इंडिया के नए कोच बनने जा रहे हैं? इस सवाल पर कोहली ने कहा, "मुझे इसको लेकर कोई जानकारी नहीं है. अब तक मेरी टीम इंडिया के नए कोच को लेकर किसी के साथ भी डिटेल में बातचीत नहीं हुई है." बता दें कि, यूएई (UAE) और ओमान (Oman) में आज से टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो रही है. विराट कोहली भी इस वर्ल्ड कप के बाद टी20 में टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ने का एलान कर चुके हैं. 


फिलहाल NCA के हेड हैं द्रविड़ 


48 साल के राहुल द्रविड़ फिलहाल बैंगलोर में नेशनल क्रिकेट एकैडमी (National Cricket Academy) में क्रिकेट हेड की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. विराट कोहली की अगुवाई में अगस्त के इंग्लैंड दौरे के दौरान भारत की एकम अन्य टीम श्रीलंका के दौरे पर गई थी. द्रविड़ को इस दौरे के लिए टीम का कोच बनाया गया था. इसके अलावा वो पिछले छह सालों से इंडिया ए (India A) और भारत में अंडर-19 टीम के प्रभारी हैं. टीम इंडिया के लिए ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ, हनुमा विहारी, आवेश खान और शुभमन गिल जैसे प्रतिभावान खिलाड़ियों को तैयार करने का श्रेय द्रविड़ को जाता है. 


द्रविड़ 2023 तक संभाल सकते हैं कोच का पद 


जानकारी के मुताबिक, हाल में खत्म हुए आईपीएल (IPL) के दौरान राहुल द्रविड़ दुबई में मौजूद थे. जहां टीम इंडिया के कोच के पद को लेकर उनकी बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) और बीसीसीआई के सचिव जय शाह (Jay Shah) के साथ लंबी बैठक हुई. इस बैठक के बाद द्रविड़ ने इस नई जिम्मेदारी को संभालने को लेकर हामी भर दी है. जानकारी के मुताबिक, वो 2023 में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप (ICC ODI World Cup) तक इस पद पर बने रह सकते हैं.


यह भी पढ़ें 


T20 World Cup 2021: लाइव टेलीकास्ट, स्ट्रीमिंग और थिएटर, जानें भारत में कहां और कैसे उठा सकते हैं वर्ल्ड कप का लुत्फ


T20 World Cup 2021: 24 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान का होगा महामुकाबला, जानें टी20 वर्ल्ड कप में Team India का पूरा शेड्यूल