Indian Women's Under19 Team: महिलाओं का अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप भारतीय टीम अपने नाम कर चुकी है. रविवार रात (30 जनवरी) को खेले फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 7 विकेट से शिकस्त दी. यह पहली बार है जब भारतीय महिलाओं की यह जूनियर टीम अंडर-19 वर्ल्ड कप (Women's U-19 T20 WC) जीती है. युवा खिलाड़ियों की इस खास उपलब्धि पर बीती रात से ही सोशल मीडिया पर बधाई संदेशों की बाढ़ सी आ गई है. आम से लेकर खास तक हर कोई भारतीय टीम के चैंपियन बनने पर बधाई दे रहा है. इस लिस्ट में टीम इंडिया भी शामिल है.


टीम इंडिया ने लखनऊ में रविवार को खेले गए टी20 मुकाबले को जीतने के बाद खास अंदाज में अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप चैंपियन टीम को बधाई दी. BCCI ने इस बधाई संदेश का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसमें सबसे पहले टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ भारतीय युवा महिला खिलाड़ियों की तारीफ करते नजर आते हैं. इसके बाद वह पृथ्वी शॉ को माइक थमाते हैं. पृथ्वी शॉ की कप्तानी में भारतीय पुरुष टीम ने अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था. यहां पृथ्वी शॉ भारतीय महिला टीम को बधाई देते हैं और फिर उनके साथ पूरी टीम अंडर-19 भारतीय महिला टीम के चैंपियन बनने पर तालियां बजाती नजर आती है.






भारतीय महिला टीम ने एकतरफा अंदाज में जीता फाइनल
आईसीसी महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. यहां भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड की पूरी पारी को 68 रन पर समेट दिया. जवाब में भारतीय टीम ने महज 3 विकेट खोकर 14वें ओवर में टारगेट हासिल किया. तितास साधु फाइनल मुकाबले की 'प्लेयर ऑफ दी मैच' चुनी गईं. इस भारतीय गेंदबाज ने 4 ओवर में महज 6 रन देकर 2 विकेट चटकाए.


यह भी पढ़ें...


WPL: अब टाइटल स्पॉन्सर राइट्स होंगे नीलाम, BCCI ने जारी किया टेंडर; ऐसी है पूरी प्रक्रिया