Indian Players Dancing: दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में भारतीय टीम (Team India) ने 7 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की. मंगलवार को दिल्ली में हुए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले तो प्रोटियाज को महज 99 रन पर ऑलआउट कर दिया और जवाब में 3 विकेट खोकर महज 20 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज पर भी 2-1 से कब्जा जमाया. सीरीज जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में धमाल करते नजर आए.
भारतीय खिलाड़ियों ने ड्रेसिंग रूम में दलेर मेहंद के फैमस सॉन्ग 'बोलो ता रा रा रा' पर डांस किया. सभी खिलाड़ी इस दौरान एक जैसी स्टेप करते नजर आए. कप्तान शिखर धवन ने इस मौज-मस्ती और डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.
सीरीज का पहला मुकाबला गंवाने के बाद जोरदार वापसी
भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गंवा दिया था. लखनऊ में भारतीय टीम को 9 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. इसके बाद भारतीय टीम ने वापसी की और रांची में हुए वनडे मैच को 7 विकेट से जीतने के बाद दिल्ली का मुकाबला भी 7 विकेट से जीत लिया. रांची में जहां बल्लेबाजों ने लाजवाब प्रदर्शन किया था. वहीं दिल्ली में गेंदबाजों ने प्रोटियाज टीम पर कहर बरपाया.
यह भी पढ़ें...
Photos: टी20 वर्ल्ड कप के 10 बड़े चेहरे, इन खिलाड़ियों पर रहेंगी सभी की नजरें