World Cup 2023 Team India: भारत ने एशिया कप 2023 के फाइनल में जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया. भारत ने श्रीलंका को 50 रनों के स्कोर पर ऑल आउट किया. इसके बाद 6.1 ओवरों में जीत दर्ज की. इस मुकाबले में मोहम्मद सिराज ने खतरनाक गेंदबाजी की. उन्होंने 6 विकेट लिए. भारत के पास विश्व कप 2023 के लिए काफी खतरनाक बॉलिंग अटैक तैयार हो गया है. सिराज के साथ-साथ जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या भी टीम के लिए अहम हैं.
एशिया कप में इस बार सिराज सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर रहे. उन्होंने 5 मैचों में 10 विकेट झटके. वहीं फाइनल मैच में 7 ओवरों में 21 रन देकर 6 विकेट लिए. सिराज ने 1 मेडन ओवर भी निकाला. हार्दिक पांड्या ने 2.2 ओवरों में 3 रन देकर 3 विकेट लिए. बुमराह ने भी एक विकेट लिया.
टूर्नामेंट में टीम इंडिया के लिए कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर भी अहम साबित हुए. कुलदीप ने 5 मैचों में 9 विकेट लिए. उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. कुलदीप ने पाकिस्तान के खिलाफ सुपर फोर मैच में शानदार गेंदबाजी की थी. उन्होंने 8 ओवरों में 25 रन देकर 5 विकेट लिए थे. शार्दुल ने 4 ओवरों में 5 विकेट लिए. रवींद्र जडेजा ने 6 ओवरों में 6 विकेट लिए.
विश्व कप का आयोजन भारत में होना है. लिहाजा इसका भारतीय गेंदबाजों को फायदा मिल सकता है. टीम इंडिया के पास फास्ट बॉलर्स के साथ अच्छे स्पिनर्स भी हैं. ये टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभा सकते हैं. टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट के अधिकतर मैच गेंदबाजों के दम पर जीते. भारत ने श्रीलंका को 41 रनों से हराया था. इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ 6 रनों से जीत दर्ज की. वहीं फाइनल में भी 10 विकेट से जीत हासिल की. इस मैच की जीत का श्रेय पूरी तरह से गेंदबाजों को जाता है.
यह भी पढ़ें : World Cup 2023: एशिया कप की जीत ने कम किया टीम इंडिया का दबाव, पढ़ें कैसे आसान हो गया विश्व कप का रास्ता