T20 WC 2024: खिताब गंवा चुकी अफ्रीकी टीम का सपोर्ट करने पहुंचे भारतीय फैंस, वीडियो जीत लेगा आपका दिल
T20 World Cup 2024 Final: दक्षिण अफ्रीका को टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. अफ्रीकी टीम की हार के बाद भारतीय फैंस उनका सपोर्ट करने पहुंचे.
T20 World Cup 2024 Final: दक्षिण अफ्रीका ने टी20 विश्व कप 2024 में शानदार प्रदर्शन किया. टीम ने फाइनल से पहले एक भी मैच नहीं गंवाया. हालांकि फाइनल में उसे भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. दक्षिण अफ्रीका ने पहली बार टी20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई थी. हालांकि उसे यहां निराशा हाथ लगी. अफ्रीकी खिलाड़ी हार के बाद काफी निराश दिखे. इस दौरान भारतीय फैंस का दिलचस्प अंदाज देखने को मिला. टीम इंडिया के फैंस ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियो का सपोर्ट किया.
दरअसल दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी हार के बाद टीम बस में बैठने जा रहे थे. अफ्रीकी टीम की बस के पास कई भारतीय फैंस खड़े थे. टीम इंडिया के फैंस ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की और तालियां बजाईं. हेनरिक क्लासेन, एडिन मार्करम और कगीसो रबाडा के नाम लेकर उन्हें अच्छे परफॉर्मेंस के लिए बधाई दी. इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किए गए हैं. टीम इंडिया के फैंस का यह अंदाज अफ्रीकी खिलाड़ियों को भी पसंद आया.
अगर दक्षिण अफ्रीका के प्रदर्शन की बात करें तो वह शानदार रहा. एडिन मार्करम की कप्तानी वाली टीम ने सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को हराया था. इस मुकाबले में 9 विकेट से जीत दर्ज की थी. वहीं टीम ने सुपर 8 के सभी मैच जीते थे. दक्षिण अफ्रीका ने यूएसए, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज को मात दी थी. हालांकि उसे फाइनल में हार का सामना करना पड़ा.
दक्षिण अफ्रीका के लिए इस टी20 विश्व कप में क्विंटन डी कॉक ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 9 मैचों में 243 रन बनाए. डीकॉक ने 2 अर्धशतक भी लगाए. अगर दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज की बात करें तो वह एनरिक नॉर्खिया रहे. उन्होंने 9 मैचों में 15 विकेट झटके.
💔#SouthAfrica - the modern heroes to be remembered 🫡 #Klassen #DeKock #Miller #Rabada pic.twitter.com/lmG4cswjr9
— Bandi Saroj Kumar (@bsk_mainstream) June 30, 2024
यह भी पढ़ें : Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए खेलेंगे रोहित और विराट, जय शाह ने किया कन्फर्म