भारतीय क्रिकेट के टेस्ट इतिहास की अगर बात करें तो आज की टीम सबसे बेहतरीन टीम है और कारण है गेंदबाज. टीम इंडिया के गेंदबाज लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन इस बीच कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो टीम इंडिया के जीत के पीछे छुप जाते हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं फील्डिंग की. आर श्रीधर टीम इंडिया के फील्डिंग कोच हैं और बीसीसीआई ने उनके कॉन्ट्रैक्ट को बढ़ा दिया है. श्रीधर ने अब टीम इंडिया के बेस्ट फील्डिंग कोच का खुलासा किया है. उन्होंने रवींद्र जडेजा को इस सदी और टीम इंडिया का बेस्ट फील्डिंग कोच बताया है.

उन्होंने कहा, '' जड्डू जिस तरह से टीम इंडिया के हौंसले को बढ़ाते हैं वो लाजवाब है. वो एक ऐसे खिलाड़ी है जो अपनी फील्डिंग से विरोधी टीम को तंग मात देते रहते हैं. मैं ज्यादा आगे नहीं जाना चाहता लेकिन इतना जरूर कहना चाहता हूं कि जडेजा इस दौर और टीम इंडिया के बेस्ट फील्डर हैं. ''
चैलेंजेस को लेकर श्रीधर ने कहा कि टीम इंडिया का माइंडसेट और इनकी फिटनेस की वजह से ही भारतीय क्रिकेट टीम में ये बड़ा बदलाव आया है.

उन्होंने फील्डिंग के बाद स्लिप फील्डिंग को लेकर चिंता जताई और कहा कि जब टीम इंडिया बाहर खेलने जाती है तो यही एक ऐसा हिस्सा है जिसमें टीम इंडिया को बदलाव लाना जरूरी है.