चेन्नई: दक्षिण अफ्रीका में पहले दोनों टेस्ट मुकाबलों के साथ सीरीज़ गंवा चुकी टीम इंडिया की जमकर आलोचना रही है. इसके साथ ही भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के फैसलों पर भी कई सवाल उठाए जा रहे हैं. लेकिन टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी, विराट और टीम इंडिया के समर्थन में उतर आए हैं.


एमएस धोनी ने कहा कि टीम के लिये कई सकारात्मक पहलू है जिसमें से गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन सबसे अहम है.


टेस्ट क्रिकेट को 2013 में ही अलविदा कह चुके इस दिग्गज ने कहा, ‘‘मैं कहूंगा कि सकारात्मक पहलू देखिये. टेस्ट मैच जीतने के लिये आपको 20 विकेट लेना होता है और हमने 20 विकेट लिये है. अगर आप 20 विकेट नहीं ले सकते तो आप टेस्ट मैच ड्रा करने की सोचते है. टेस्ट मैच ड्रा करने के लिये आपको काफी रन बनाने होंगे और विपक्षी टीम का रन बनाने से रोकना होगा.’’


धोनी ने गेंदबाज़ों के समर्थन में ये भी कहा कि टीम इंडिया जीत से ज्यादा दूर नहीं है. क्योंकि हम विदेशी ज़मीन पर विरोधियों के 20 विकेट चटका रहे हैं.


उन्होंने कहा, ‘‘आप भारत में खेले या विदेश में अगर आप 20 विकेट नहीं ले सकते तो आप टेस्ट मैच नहीं जीत सकते. बड़ा सकारात्मक पहलू यह है कि हम 20 विकेट ले रहे है. इसका मतलब यह हुआ कि हम हमेशा मैच जीतने की स्थिति में रहेंगे बस एक बार रन बनाना शुरू कर दें.’’


भारतीय टीम को अब पूर्व कप्तान एमएस धोनी के इस बयान पर गौर करते हुए अपने प्रदर्शन में निरंतरता और सुधार लाना चाहिए. टीम इंडिया 24 जनवरी से जोहानिसबर्ग में सीरीज़ का तीसरा और अंतिम टेस्ट खेलने के लिए उतरेगी.


अगले टेस्ट में टीम इंडिया में कई अहम बदलाव होने की उम्मीद है.