India First Test Series Win in Australia: 7 जनवरी 2019 यानी आज से ठीक 5 साल पहले क्रिकेट की दुनिया का एक ऐतिहासिक पल आया. यह वह पल था जब पहली बार किसी एशियाई टीम ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती थी. भारतीय टीम को यह तमगा हासिल हुआ था. खास बात यह भी है कि अब तक एशियाई टीमों में महज भारत ही है जिसने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घरेलू मैदानों में टेस्ट सीरीज हराई है. दिलचस्प बात यह भी कि भारत ने यह काम एक नहीं बल्कि दो-दो बार किया है. 2019 के बाद 2021 में भी टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती थी.


ऑस्ट्रेलिया में अब तक एशियाई टीमों ने कुल 35 टेस्ट सीरीज खेली हैं. भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें पिछले कई दशकों से कंगारुओं की धरती पर टेस्ट सीरीज खेलती रही हैं. लेकिन यहां केवल दो बार ऐसा हुआ, जब ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज गंवाई. यह दोनों बार भारत ने ही ऑस्ट्रेलिया को घुटने टेकने पर मजबूर किया.


एडिलेड टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चौंकाया
दिसंबर 2018 में विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने पहुंची. इस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले ही मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को चौंका दिया. एडिलेड टेस्ट में भारत की पहली पारी 250 पर सिमटी तो भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को भी 235 पर ढेर कर दिया. इसके बाद टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 307 रन जड़ डाले. यहां 323 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारू टीम 291 रन ही बना पाई. और इस तरह टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. चेतेश्वर पुजारा यहां 'प्लेयर ऑफ दी मैच' रहे.


पर्थ में ऑस्ट्रेलिया की वापसी और मेलबर्न में बुमराह का तूफान
पर्थ में हुए दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने दमखम के साथ वापसी की नैथन लियोन की लाजवाब गेंदबाजी की बदौलत कंगारू टीम ने भारत को 146 रन से हराकर 1-1 से सीरीज बराबर कर ली. इसके बाद मेलबर्न में हुए तीसरे टेस्ट में भारत ने शुरुआती दो दिनों में मजबूत बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बना दिया. भारत ने पहली पारी 443 रन पर घोषित की और बाद में जसप्रीत बुमराह के 6 विकटों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को महज 151 रन पर ढेर कर दिया. 292 रन की विशाल लीड के बाद टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 106 रन बनाकर घोषित कर दी. यहां ऑस्ट्रेलिया को 399 रन का लक्ष्य मिला, जिसके जवाब में वह महज 261 रन ही बना सकी.


चेतेश्वर पुजारा रहे 'प्लेयर ऑफ दी सीरीज'
2-1 से टेस्ट सीरीज में पिछड़ने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम चौथे टेस्ट में भी दबाव में दिखी. नतीजा यह हुआ कि भारत ने पहली पारी में 600 से ज्यादा रन जड़ डाले. इतने विशाल स्कोर के बाद यह तय हो गया था कि अब भारत को मैच नहीं हराया जा सकता. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया ने भी ड्रॉ खेलने के लिए कोशिश शुरू कर दी. इस तरह चौथा टेस्ट ड्रॉ रहा और टेस्ट सीरीज टीम इंडिया के नाम हो गई. इस सीरीज के 'प्लेयर ऑफ दी सीरीज' चेतेश्वर पुजारा रहे थे. उन्होंने चार मैचों की इस टेस्ट सीरीज में कुल 521 रन जड़े थे.


यह भी पढ़ें...


IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में किसे-किसे मिलेगा मौका? ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की स्क्वाड