बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 और टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का हुआ एलान
बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टी-20 और टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है. टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली को टी-20 सीरीज से आराम दिया गया है.
![बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 और टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का हुआ एलान team india for bangladesh t20is tests announced kohli rested in shorter format samson included बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 और टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का हुआ एलान](https://static.wahcricket.com/prod/wp-content/uploads/2019/08/Untitled-design-2019-08-04T080947.968.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बांग्लादेश के साथ होने वाली टी-20 और टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है. चयनकर्ताओं ने टी-20 सीरीज के लिए कप्तान विराट कोहली को आराम दिया है और उनकी जगह रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी गई है.
टी-20 सीरीज के लिए चुनी गई टीम में संजू सैमसन और शिवम दुबे को पहली बार टीम में शामिल किया गया है.
टेस्ट टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. उसी टीम को रीटेन किया गया है, जिसने साउथ अफ्रीका को टेस्ट सीरीज में हराया था.
टेस्ट टीम में हालांकि शाहबाज नदीम का नाम नहीं है. नदीम रांची टेस्ट मैच में कुलदीप यादव के स्थान पर खेले थे, जिन्हें कंधे में चोट थी.
टी20 टीम में मुंबई के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को भी शामिल किया गया है जबकि ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को विश्राम दिया गया है. दिल्ली के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को फिटनेस कारणों से टीम में नहीं चुना गया है.
चयनसमिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने कहा, ‘‘अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार चोट से उबरकर अगली सीरीज (वेस्टइंडीज के खिलाफ) में वापसी कर सकते हैं. ’’
उन्होंने इसके साथ ही कहा कि तेज गेंदबाजी के अगुआ जसप्रीत बुमराह की वापसी में अभी समय लगेगा.
टी-20 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, संजू सैमसन, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, क्रुणाल पांड्या, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, दीपक चाहर, खलील अहमद, शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर.
टेस्ट टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रिद्धिमान सारा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, ईशांत शर्मा, शुभमन गिल और ऋषभ पंत.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)