नई दिल्ली: मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज सुरेश रैना ने 16 अक्तूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में वापसी की जबकि हरियाणा के ऑफ स्पिनर जयंत यादव 15 सदस्यीय टीम में एकमात्र नया चेहरा हैं.
जिम्बाब्वे के खिलाफ जून में वनडे सीरीज में रैना को विश्राम दिया गया था. उनकी वापसी हुई है जबकि ऑफ स्पिनर आर अश्विन, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को आराम दिया गया है. चयनसमिति के नए अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने यहां हुई बैठक के बाद टीम घोषित की जिसमें मध्यम गति के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, बल्लेबाज मनदीप सिंह और केदार जाधव को भी शामिल किया गया है.
महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम में बल्लेबाज मनीष पांडे ने अपनी जगह सुरक्षित रखी है जबकि तेज गेंदबाज उमेश यादव की वापसी हुई है. वह जिम्बाब्वे दौरे पर नहीं गये थे. टीम में हालांकि बायें हाथ के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर के लिये जगह नहीं बनी जिन्हें घरेलू मैचों में अच्छे प्रदर्शन के कारण हाल में टेस्ट टीम में शामिल किया गया था. प्रसाद ने कहा कि गंभीर के नाम पर विचार हुआ था लेकिन उन्होंने कहा, ‘‘हम मनदीप को सलामी बल्लेबाज के रूप में तैयार कर रहे हैं. उसने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ उसकी सरजमीं पर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था. ’’
चयन समिति के अध्यक्ष ने कहा कि भारत के लंबे होम सीरीज को देखते हुए अश्विन, शमी और जडेजा को विश्राम दिया गया है. ये तीनों टेस्ट टीम के नियमित सदस्य हैं और भारत ने इस सीजन में कुल 13 टेस्ट मैच खेलने हैं.
ऑफ स्पिनर यादव ने अब तक 42 प्रथम श्रेणी खेले हैं और उनके नाम पर 117 विकेट दर्ज है. टीम में सात विशेषज्ञ बल्लेबाज हैं जिनमें विराट कोहली, रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे भी शामिल हैं. धोनी टीम में एकमात्र विकेटकीपर हैं. तेज गेंदबाजी का जिम्मा उमेश यादव, बुमराह और धवल कुलकर्णी के कंधों पर होगा जबकि हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल ऑलराउंडर की भूमिका निभायेंगे. लेग स्पिनर अमित मिश्रा स्पिन विभाग की अगुवाई करेंगे जिसमें उनका साथ पटेल देंगे.
सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में 16 अक्तूबर को खेला जाएगा. इसके बाद के मैच दिल्ली (20 अक्तूबर) मोहाली (23 अक्तूबर), रांची (26 अक्तूबर) और विशाखापट्टनम (29 अक्तूबर) में होंगे.
टीम इस प्रकार है : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, मनीष पांडे, सुरेश रैना, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, जयंत यादव, अमित मिश्रा, जसप्रीत बुमराह, धवल कुलकर्णी, उमेश यादव, मनदीप सिंह और केदार जाधव.