Ravi Shastri बोले- 2 साल और कप्तानी कर सकते थे कोहली, उनकी सफलता कुछ लोग को पचती नहीं
Ravi Shastri: रवि शास्त्री ने कहा कि कोहली अब अपनी बैटिंग का आनंद लेना चाहते हैं. शास्त्री कहते हैं कि विराट कोहली ने टेस्ट में 5-6 साल भारत का नेतृत्व किया और उनमें से पांच साल नंबर 1 था.
Ravi Shastri on Virat Kohli: टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री का मानना है कि विराट कोहली 2-3 साल और भारत की टेस्ट टीम की कप्तानी कर सकते थे. उन्होंने कहा कि कोहली बतौर कप्तान 50-60 टेस्ट मैचों में जीत हासिल कर सकते थे. कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 1-2 से हारने के बाद कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. वह भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तान हैं. उनके नेतृत्व में टीम इंडिया ने 40 मैचों में जीत हासिल की.
कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया आईसीसी की रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंची. इसके अलावा वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रनर अप रही. रवि शास्त्री ने एक इंटरव्यू में कोहली की उपलब्धियों के बारे में बात की और कहा कि वह 2-3 साल और कप्तानी कर सकते थे. शास्त्री ने आगे कहा कि कोहली 50-60 जीत के साथ अपनी कप्तानी के सफर का अंत करते. रवि शास्त्री ने कहा कि अगले कुछ महीनों में टीम इंडिया को घर में ही खेलना है. और तब कोहली 50-60 टेस्ट जीत के साथ अपने सफर का अंत करते और बहुत से लोग उस तथ्य को पचा नहीं पाते.
टीम इंडिया के पूर्व कोच ने कहा कि हमें कोहली के फैसले का सम्मान करना चाहिए. किसी भी अन्य देश में इस तरह का रिकॉर्ड अविश्वसनीय है. आप ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड के खिलाफ जीते और दक्षिण अफ्रीका से 1-2 से हारे लेकिन फिर भी बहस चल रही है कि उन्हें कप्तान होना चाहिए या नहीं. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप-2021 में टीम इंडिया के पहले दौर में बाहर होने के बाद शास्त्री-कोहली के दौर का अंत हो गया था. शास्त्री के कोच रहते टीम इंडिया ने कई ट्रॉफी पर कब्जा किया. वह ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराने वाली एशिया की पहली टीम बनी.
शास्त्री बोले-अब बैटिंग का आनंद लेना चाहते हैं कोहली
रवि शास्त्री ने कहा कि कोहली अब अपनी बैटिंग का आनंद लेना चाहते हैं. शास्त्री कहते हैं कि विराट कोहली ने टेस्ट में 5-6 साल भारत का नेतृत्व किया और उनमें से पांच साल भारत नंबर 1 था. किसी भी भारतीय कप्तान के पास इस तरह का रिकॉर्ड नहीं है और दुनिया भर में ऐसे गिने-चुने कप्तान हैं जिनके पास इस तरह का रिकॉर्ड है.
रवि शास्त्री ने कहा कि कोहली को पता था कि वो अपनी कप्तानी को कितना एन्जॉय कर रहे हैं. जब धोनी और सचिन कप्तानी को एन्जॉय नहीं कर रहे थे तो उन्होंने उसे छोड़ दिया. इस तरह विराट कोहली को लगा कि वह 40 मैच जीत चुके हैं और टीम का नेतृत्व करते हुए 6 साल हो गए हैं और अब क्रिकेट को एन्जॉय करना चाहिए. कोहली अब बैटिंग पर फोकस करना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें-Team India: रोहित, पांड्या, जडेजा की वापसी के बाद सॉलिड हो जाएगी टीम इंडिया, ऐसी होगी प्लेइंग 11!
Virat Anushka Daughter: Vamika को देखने के बाद फैंस हुए क्रेजी, बोले- ये तो छोटी विराट है