Team India के पूर्व ऑलराउंडर Irfan Pathan बने पिता, वाइफ सफा ने दिया बेटे को जन्म, देखें तस्वीर
Irfan Pathan: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) के घर नन्हा मेहमान आया है. इरफान की पत्नी सफा बैग (Safa Baig) ने बेटे को जन्म दिया है.
![Team India के पूर्व ऑलराउंडर Irfan Pathan बने पिता, वाइफ सफा ने दिया बेटे को जन्म, देखें तस्वीर Team India Former Cricketer Irfan Pathan wife Safa gives birth to baby boy Team India के पूर्व ऑलराउंडर Irfan Pathan बने पिता, वाइफ सफा ने दिया बेटे को जन्म, देखें तस्वीर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/28/dab67cdab14ffdca19963d3a31ea101f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Irfan Pathan Wife Safa Baig gives birth to baby boy: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) के घर नन्हा मेहमान आया है. इरफान की पत्नी सफा बैग (Safa Baig) ने बेटे को जन्म दिया है. इरफान ने मंगलवार को ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. इरफान और सफा दूसरी बार माता-पिता बने हैं. इरफान ने ट्विटर पर अपनी तस्वीर साझा करते हुए बच्चे के नाम का भी खुलासा किया. उन्होंने कहा कि बच्चा और मां दोनों स्वस्थ हैं.
इरफान ने बच्चे की पहली तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, "सफा और मैं बेटा सुलेमान खान का स्वागत करते हैं. बच्चा और मां दोनों ठीक और स्वस्थ हैं. आशीर्वाद." इरफान और सफा के बड़े बेटे का नाम इमरान खान पठान है, जिसका जन्म 20 दिसंबर 2016 को हुआ था. इरफान अक्सर इमरान की फोटो फैंस से साझा करते रहते हैं. इरफान और सफा की शादी 4 फरवरी 2016 को हुई थी.
Safa and me welcome our baby boy SULEIMAN KHAN. Both baby and mother are fine and healthy. #Blessings pic.twitter.com/yCVoqCAggW
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) December 28, 2021
इरफान पठान को हाल में मशहूर भारतीय फुटबॉल क्लब Mohammedan Sporting SC का एंबेसडर बनाया गया है. क्लब ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी थी. इरफान पठान इन दिनों क्रिकेट पंडित के साथ बिजी हैं. वह भारतीय टीम और आईपीएल के मैचों का विश्लेषण करते हैं. इरफान 2007 टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम इंडिया का सदस्य रहे हैं. इरफान ने उस टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी की थी. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 16 रन देकर 3 विकेट लिए थे. उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया था. पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने 10 विकेट झटके थे. इरफान ने भारत के लिए 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी20 खेले हैं. इसमें उन्होंने कुल 301 विकेट लिए हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)