Team India For West Indies Series: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया है. हालांकि, पूर्व भारतीय दिग्गज और चयनकर्ता सबा करीम टीम इंडिया के सेलेक्शन से खुश नहीं हैं. 


दरअसल, चयनकर्ताओं ने आईपीएल 2021 में कमाल का प्रदर्शन करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ को वनडे टीम में शामिल किया है, लेकिन टी20 टीम में गायकवाड़ को जगह नहीं मिली है. पूर्व भारतीय विकेटकीपर सबा करीम ने चयनकर्ताओं के इस फैसले पर सवाल उठाए हैं. 


सबा करीम ने कहा, "ऋतुराज गायकवाड़ का टी20 टीम में चयन नहीं हुआ है. उन्हें वनडे टीम में चुना गया है. जबकि उनका चयन टी20 में उनके प्रदर्शन के आधार पर हुआ है. यह फैसला मेरे हिसाब से थोड़ा अजीब है."


Trending: क्रिकेटर्स के सिर पर चढ़ा 'पुष्पा' का खुमार, गेंदबाज ने अल्लू अर्जुन की स्टाइल को कॉपी करते हुए मनाया जश्न


बता दें कि ऋतुराज गायकवाड़ ने टी-20 क्रिकेट के साथ साथ विजय हजारे ट्रॉफी में भी शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने घरेलू वनडे फॉर्मेट टूर्नामेंट की 5 पारियों में 150 की औसत से 603 रन बनाए. पांच पारियों में गायकवाड़ के बल्ले से चार शतक निकले थे. 


चयनकर्ताओं को टी20 और वनडे दोनों विश्व कप के लिए कोर टीम तैयार करनी होगी- सबा करीम


पूर्व चयनकर्ता ने आगे कहा कि उम्मीद है कि चयनकर्ता जल्द ही टी20 और वनडे दोनों विश्व कप के लिए कोर टीम तैयार कर लेंगे, क्योंकि इन टूर्नामेंट्स में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. बता दें कि इसी साल अक्टूबर में 2022 टी20 विश्व कप और अगले साल 2023 वनडे विश्व कप खेला जाना है.