Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ये होगा टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल, जानें कब-किससे होगा मैच
Champions Trophy India Schedule: ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल जारी कर दिया है. जानिए भारतीय टीम कौन-कौन सी तारीख और किस मैदान में अपने मैच खेलेगी?
ICC Champions Trophy 2025 India Full Schedule: आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल की घोषणा कर दी है. यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू होगा और 9 फरवरी तक चलेगा. भारतीय टीम के मैच यूएई में खेले जाएंगे, वहीं अन्य सभी टीमों के मुकाबले पाकिस्तान में करवाए जाएंगे. टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें भाग लेंगी, जिनके बीच कुल 15 मैच खेले जाएंगे. भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मैच से करेगी. बताते चलें कि भारत, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान को ग्रुप ए में रखा गया है.
भारत का चैंपियंस ट्रॉफी शेड्यूल:
- 20 फरवरी - भारत बनाम बांग्लादेश
- 23 फरवरी - भारत बनाम पाकिस्तान
- 2 मार्च - भारत बनाम न्यूजीलैंड
भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अपने सभी मैच यूएई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलेगी. टीम इंडिया अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. 23 फरवरी को भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला होगा और ग्रुप चरण में टीम इंडिया का आखिरी मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड से होगा.
भारत फाइनल में पहुंचा तो बदलेगा शेड्यूल
वैसे तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल 9 मार्च को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा. यदि भारतीय टीम फाइनल में प्रवेश कर जाती है तो फाइनल का वेन्यू लाहौर से बदल कर यूएई कर दिया जाएगा. ऐसा इसलिए क्योंकि भारतीय टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी का टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत करवाया जा रहा है. ICC ने बड़ा एलान करके बताया है कि टूर्नामेंट के सभी मैच पाकिस्तानी समयानुसार दोपहर 2 बजे से शुरू होंगे. चूंकि भारत का समय चक्र पाकिस्तान से 30 मिनट आगे होता है, इसलिए भारतीय समयानुसार ये मैच दोपहर ढाई बजे शुरू होंगे.
भारत 2 बार बना है चैंपियन
भारतीय टीम की 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जीत ऐतिहासिक रही, जब उसने इंग्लैंड को 5 रनों से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की थी. एमएस धोनी की कप्तानी में आई वह जीत हमेशा भारतीय क्रिकेट के इतिहास में अमर रहेगी. मगर उससे करीब 11 साल पहले भारतीय टीम ने 2002 चैंपियंस ट्रॉफी में श्रीलंका के साथ ट्रॉफी साझा की थी. दरअसल उस समय भारी बारिश के चलते मैच नहीं हो पाया था, इस वजह से भारत और श्रीलंका को संयुक्त विजेता घोषित किया गया था.
यह भी पढ़ें: