Narendra Modi Stadium: भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में एंट्री ले चुकी है. सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की बाधा पार करते हुए टीम इंडिया ने फाइनल में जगह बनाई है. अब 19 नवंबर (रविवार) को वह फाइनल मुकाबला खेलेगी. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. दुनिया के इस सबसे बड़े स्टेडियम में टीम इंडिया को चैंपियन बनने के लिए ज्यादा कुछ अलग करने की जरुरत नहीं है. उसे बस उसी मोमेंटम और अंदाज के साथ खेलना है, जिस तरह से वह इस टूर्नामेंट में अब तक खेलते आई है.


टीम इंडिया इस वक्त अपने वनडे इतिहास के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नजर आ रही है. टीम के नंबर-1 से नंबर-7 तक मौजूद सभी बल्लेबाज रन बना रहे हैं और ताबड़तोड़ अंदाज में खेल रहे हैं. तेज गेंदबाजी में शमी-बुमराह और सिराज की तिकड़ी कहर बरपा रही है तो स्पिन विभाग में कुलदीप और जडेजा अपना काम बखूबी कर रहे हैं. सबसे जरूरी यही है कि यह 11 खिलाड़ी अपनी इसी लय को बरकरार रखें. हालांकि अहमदाबाद के मैदान को देखते हुए भी टीम इंडिया को कुछ अलग तैयारियां करनी होगी.


टॉस हारे तो करनी होगा ये काम
वर्ल्ड कप 2023 में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब तक चार मुकाबले खेले गए हैं. इन चारों में चेज़ करना आसान नजर आया है. इन चार में से तीन टीमों ने चेज़ करते हुए ही मैच जीते हैं. एकमात्र ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को सफलता मिली है. यह नतीजा भी इंग्लैंड की गलतियों के चलते आया था.


कुल मिलाकर इस मैदान पर 'टॉस जीतो मैच जीतो' वाला फॉर्मुला ही काम करेगा. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना जीत की कुंजी होगी. ऐसे में टीम इंडिया अगर टॉस जीत जाती है तब तो कोई परेशानी नहीं लेकिन टॉस हारने की स्थिति में उसे क्या-क्या करना होगा, इसका रोड मैप जरूर टीम प्रबंधन को तैयार करना होगा. रात में दूसरी पारी के दौरान गिरने वाली ओस से गेंदबाजी में होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए टीम इंडिया को पहली पारी में ही बड़ा स्कोर बनाना होगा. यह जरूरी होगा कि भारतीय टीम इस मुकाबले में भी 350+ का स्कोर खड़ा करे.


स्पिन के खिलाफ अच्छी तैयारी
अहमदाबाद की इस पिच पर इस वर्ल्ड कप में स्पिनर्स हावी रहे हैं. ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों को विपक्षी टीम के स्पिन अटैक से निपटने की भी खास तैयारी करनी होगी. साथ ही टीम प्रबंधन को यह भी देखना होगा कि क्या इस पिच पर तीन स्पिनर के साथ उतरा जा सकता है.


अहमदाबाद में टीम इंडिया का रिकॉर्ड
अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहले मोटेरा स्टेडियम के नाम से पहचाना जाता था. यहां भारतीय टीम ने साल 1984 से लेकर अब तक 19 वनडे मुकाबले खेले हैं. इनमें टीम इंडिया को 11 में जीत मिली है. वहीं उसे 8 में हार का सामना करना पड़ा है. यानी इस मैदान पर भारतीय टीम के जीत-हार का प्रतिशत लगभग बराबर ही रहा है.


यह भी पढ़ें...


AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया या दक्षिण अफ्रीका? फाइनल में टीम इंडिया से कौन लेगा टक्कर; आज ईडन गार्डन्स पर होगा फैसला