IND vs SA T20: टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज, BCCI ने खिलाड़ियों को दी बड़ी राहत
India vs South Afica T20 Series: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 9 जून से टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए अफ्रीकी टीम 2 जून को दिल्ली पहुंच जाएगी.
India vs South Afica T20 Series 2022 Delhi: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज खेली जाएगी. इसके लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम 2 जून को दिल्ली आएगी. भारतीय खिलाड़ी इस सीजन से पहले आईपीएल में व्यस्त थे. अब आईपीएल के ठीक बाद 9 जून से टी20 सीरीज शुरू हो रही है. सीरीज से पहले भारतीय खिलाड़ियों के लिए एक अच्छी खबर है. बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को आराम दिया है. हालांकि इसको लेकर अभी आधिकारिक सूचना नहीं आई है.
टीम इंडिया केएल राहुल की कप्तानी में 9 जून से टी20 सीरीज खेलेगी. सीरीज का पहला मैच दिल्ली में खेला जाएगा. भारतीय खिलाड़ी आईपीएल में खेल रहे थे. इस वजह से उन्हें ब्रेक की जरूरत भी होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसी वजह से बीसीसीआई ने उन्हें सीरीज शुरू होने के दो दिन पहले रिपोर्ट करने को कहा है.
गौरतलब है कि टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत समेत कई नए खिलाड़ियों को भी मौका दिया है. इसमें दीपक हुड्डा, वेंकटेश अय्यर, ईशान किशन, आवेश खान और हर्षल पटेल शामिल हैं. इस सीरीज का पहला मैच दिल्ली में 9 जून को खेला जाएगा. जबकि दूसरा मुकाबला कटक में 12 जून को खेला जाएगा. सीरीज का आखिरी मैच 19 जून को बैंगलोर में खेला जाएगा.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज -
- पहला मैच - 9 जून, दिल्ली
- दूसरा मैच - 12 जून, कटक
- तीसरा मैच - 14 जून, विशाखापट्टनम
- चौथा मैच - 17 जून, राजकोट
- पांचवां मैच - 19 जून, बैंगलोर
यह भी पढ़ें : VIDEO: जब फील्डिंग के दौरान टिम डेविड की उतर गई पैंट, विस्फोटक पारी के बाद वायरल हुआ वीडियो
Watch: धनश्री वर्मा के साथ जोस बटलर ने लगाए ठुमके, चहल ने दिए मजेदार रिएक्शन