Indian Cricket Team, Asia Cup: एशिया कप के आयोजन की तस्वीर अब पूरी तरह साफ हो चुकी है. एशियाई टीमों के बीच होने वाला यह ऐतिहासिक टूर्नामेंट इस बार 31 अगस्त से 17 सितंबर तक खेला जाएगा. इस बार एशिया कप का आयोजन बिल्कुल अलग तरीके से किया जा रहा है. इसमें टूर्नामेंट के 4 मैचों का आयोजन जहां पाकिस्तान में किया जाएगा. वहीं बाकी के मैचों का आयोजन श्रीलंका में कराए जाने का फैसला लिया गया है. एशिया कप की अभी तक की सबसे सफल टीम देखी जाए तो वह भारत रही है.
साल 1984 में पहली बार एशिया कप का आयोजन किया गया था. इसमें खिताब को भारतीय टीम ने अपने नाम किया था. इसके बाद साल 1986 के एशिया कप को श्रीलंका ने अपने नाम किया. भारत ने इसके बाद अगले 3 एशिया कप जो साल 1988, 1990 और 1995 में खेले गए उनको अपने नाम किया. इसके बाद साल 1997 के एशिया कप को श्रीलंका ने अपने नाम करते हुए भारत के लगातार जीत के सिलसिले को रोकने का काम किया.
पाकिस्तान क्रिकेट साल 2000 में पहली बार एशिया का सरताज बनने में सफल हो सकी. अब तक भारतीय टीम ने 7 बार एशिया कप को अपने नाम किया है. वहीं श्रीलंका की टीम 6 बार इस खिताब को जीत चुकी है. जबकि पाकिस्तान की टीम 2 ही बार एशिया कप जीतने में सफल हो सकी.
इस बार भारत और पाकिस्तान का दिख रहा पलड़ा भारी
आगामी एशिया कप का आयोजन इस बार 50 ओवर फॉर्मेट में किया जाएगा. ऐसे में भारतीय टीम का पलड़ा भारी माना जा सकता है. वर्ल्ड कप की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए सभी टीमें पूरी गंभीरता के साथ इस बार टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखाई देंगी. भारतीय खिलाड़ियों के फॉर्म को देखते हुए उनका फाइनल में पहुंचना अधिक मुश्किल नहीं दिख रहा है. वहीं पाकिस्तान टीम भी कप जीतने की रेस में बनी हुई है. ऐसे में इस बार टूर्नामेंट में काफी सारा रोमांच देखे जाने की पूरी उम्मीद मानी जा सकती है.
यह भी पढ़ें...