Team India In South Africa ODI: टेस्ट सीरीज़ के बाद अब भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेली जा रही है. जहां एक तरफ टीम इंडिया की नज़रें वनडे सीरीज को जीतकर टेस्ट सीरीज़ में मिली हार का बदला लेने पर रहेंगी. वहीं दक्षिण अफ्रीकी टीम जीत के अपने सिलसिले को कायम रखने की कोशिश करेगी. इससे पहले जानिए कि दक्षिण अफ्रीका में अब तक भारत का प्रदर्शन कैसा रहा है. 


बता दें कि टीम इंडिया पिछले 30 सालों में अब तक सिर्फ एक बार दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज़ जीत सकी है. ऐसे में भारत दूसरी बार दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जीतना चाहेगा. भारत ने पहली बार 1992 में मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज़ खेली थी. सात मैचों की इस सीरीज़ को मेज़बान टीम ने 5-2 से अपने नाम किया था. 


IPL 2022: मेगा ऑक्शन में इन तीन उम्रदराज खिलाड़ियों पर हो सकती है पैसों की बरसात, आंकड़ों में छिपा है कारण


कोहली की कप्तानी में मिली पहली जीत


भारत ने 2018 में विराट कोहली की कप्तानी में पहली बार दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज़ जीती थी. छह मैचों की उस सीरीज को भारत ने 5-1 से अपने नाम किया था. इस सीरीज में विराट के बल्ले से रनों की बारिश हुई थी. सीरीज में किंग कोहली ने 186 की औसत से रन बनाए थे. 


एक बार फिर इतिहास रचना चाहेगी टीम इंडिया


इस बार टीम इंडिया केएल राहुल की कप्तानी में खेल रही है. तीन मैचों की इस सीरीज के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है. वनडे सीरीज के आगाज़ से पहले मेज़बान टीम को एक तगड़ा झटका भी लगा. तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा चोट के कारण इस सीरीज से बाहर हो गए. फिलहाल दोनों टीमें जीत के साथ सीरीज का आगाज़ करना चाहेंगी.


Rohit Sharma Fitness: जल्द ही मैदान में वापसी करेंगे रोहित शर्मा! फिटनेस पर आया दिल खुश कर देने वाला अपडेट