Virat Kohli T20 World Cup 2022 Team India: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली फॉर्म में लौट आए हैं. वे एशिया कप 2022 से पहले अपने खराब प्रदर्शन की वजह से काफी आलोचना का शिकार हुए थे. लेकिन उन्होंने एशिया कप में अपनी फॉर्म हासिल कर ली. हाल ही में पूर्व क्रिकेटर रोहन गावस्कर ने कोहली को लेकर प्रतिक्रिया दी है. रोहन का कहना है कि कोहली टीम इंडिया के पास ओपनिंग के लिए अच्छा विकल्प हैं. इसके लिए केएल राहुल को अपनी पोजीशन से समझौता करना पड़ेगा.


रोहन ने कोहली के बतौर ओपनर खेलने को लेकर कहा, ''अगर कोहली को ओपनिंग का मौका मिलता है तो यह बेहतरीन विकल्प होगा. अगर आप टी20 के आंकड़ों को देखें तो वह काफी अच्छे हैं. उनका 55-57 औसत है और 160 के करीब स्ट्राइक रेट है. यह बहुत ही अच्छे नंबर्स हैं. उनकी पिछली 122 रनों की नाबाद पारी बताती है कि ओपनिंग में भी दमदार प्रदर्शन कर सकते हैं.''


उन्होंने कहा, ''अगर कोहली ओपनिंग करते हैं तो केएल राहुल को एक अलग रास्ता बनाना होगा. मैंने पहले भी कहा था कि राहुल एक पूर्ण खिलाड़ी हैं. इसके बाद सूर्यकुमार यादव को नंबर 3 पर आजमाया जा सकता है. यह मुश्किल स्थिति जरूर होगी, लेकिन यह अच्छा होगा.''


गौरतलब है कि एशिया कप 2022 में विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया. वे अब ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलेंगी और इसके बाद टी20 विश्वकप के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएंगे. टीम इंडिया को कोहली से टी20 विश्वकप में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.  


यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2022: गेम चेंजर साबित हो सकता है टीम इंडिया का यह खिलाड़ी, अपने दम पर दिला सकता है जीत


T20 World Cup 2022 के लिए मोहम्मद शमी को टीम इंडिया में नहीं मिली जगह, फैंस ने उठाया सवाल