नई दिल्ली: निदहास टी-20 ट्राई सीरीज के फाइनल मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. भारतीय टीम इस अहम मुकाबले में एक बदलाव के साथ मैदान पर उतर रही है. कप्तान रोहित शर्मा ने मोहम्मद सीराज की जगह जयदेव उनादकट को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है जबकि बांग्लादेश की टीम बिना किसी बदलाव के मैदान पर उतर रही है.
श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पिछले मुकाबले में बांग्लादेश ने जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई. इससे पहले भारत ने सीरीज में कुल चार मैच खेलकर तीन में जीत हासिल की है.
भारतीय टीम का इस सीरीज में सफर देखा जाए तो वो बांग्लादेश से बेहतर रहा है. टीम इंडिया ने इस सीरीज़ में दोनों बार बांग्लादेशी टीम को करारी शिकस्त दी है. लेकिन उसकी राह किसी भी कीमत पर आसान नहीं है. भारतीय टीम भी बांग्लादेश के उलटफेर से वाकिफ है और इसी कारण वह उसे हल्के में नहीं ले सकती.
वहीं श्रीलंका के खिलाफ भारत को एक मुकाबले में जीत और एक मैच में हार मिली है. हालांकि पहला मुकाबला गंवाने के बाद भारतीय टीम इस पूरी सीरीज़ में विजय रही है.
वहीं बांग्लादेश की बल्लेबाजी पूरी सीरीज में शानदार रही है. ओपनर बल्लेबाज की जोड़ी तमीम इकबाल और लिटन दास ने टीम को अच्छी शुरुआत दी और उसके बाद मुश्फीकुर रहीम, सौम्य सरकार, महमुदुल्लाह ने टीम के मध्यक्रम को मजबूत किया है.
टीम :
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), लोकेश राहुल, मनीष पांडे, विजय शंकर, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट और युदवेंद्र चहल.
बांग्लादेश: शाकिब अल-हसन (कप्तान), तमीम इकबाल, लिटन दास, सब्बीर रहमान, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), सौम्य सरकार, महमुदुल्लाह, मेहदी हसन, मुस्ताफिजुर रहमान, रुबेल हुसैन और नजमुल इस्लाम.