भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया है. विशाखापट्टनम के वाईएसआर क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में कप्तान विराट कोहली ने टॉस लिया है. मेहमान टीम दक्षिण अफ्रीका टॉस हारकर पहले गेंदबाज़ी करेगी.


भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतने के बाद पिच को बल्लेबाज़ी के लिए आसान बताया. उन्होंने कहा, ''उम्मीद करते हैं पिच बाद में धीमी होती और इस पर थोड़ा टर्न भी होगा.''

इसके साथ ही उन्होंने रोहित शर्मा के टीम में बतौर ओपनर खेलने के सवाल पर कहा, ''ये अच्छा है कि रोहित को अपने रोल के बारे में साफ तौर पर पता है. जैसा कि पहले नहीं होता है.''

वहीं टीम में वापसी कर रहे रिद्धीमन साहा पर उन्होंने कहा, ''साही वापसी टीम के लिए अच्छी है और वो इस समय विश्व के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर हैं.''

वहीं दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने कहा, ''हमने टेस्ट में पिछले कुछ समय में काफी खिलाड़ी खोए हैं. अब समय आ गया है कि अगले आमला और स्टेन तैयार करें.''

बल्लेबाज़ी के अलावा गेंदबाज़ी में भी भारतीय टीम आज जसप्रीत बुमराह के बिना ही उतरेगी. उन्हें फ्रैक्चर होने की वजह से इस सीरीज से बाहर रखा गया है. उनके स्थान पर उमेश यादव को टीम में शामिल किया गया है. ऐसे में पूरी जिम्मेदारी इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और उमेश यादव पर होगी. इन तीनों ही खिलाड़ियों को बुमराह जैसे स्टार परफॉरमर की नामौजूदगी में अपने आप को साबित करना होगा.

स्पिन अटैक में भी आर अश्विन को टीम में मौका दिया गया है. विश्वकप के बाद वेस्टइंडीज़ में खेली गई टेस्ट सीरीज़ में टीम में होने के बावजूद अश्विन टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे. लेकिन अब एक बार फिर से वो दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज़ों को अपनी फिरकी में फंसाने के लिए तैयार हैं.

आइये देखें क्या है आज की टीम:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी.

दक्षिण अफ्रीका: एडन मार्कराम, डीन एलगर, थिउनिस डी ब्रुन, फाफ डू प्लेसी(कप्तान), टिम्बा बवुमा, क्विंटन डी कॉक, वर्नेन फिलेंडर, सिनुरन मुथुस्वामी, केशव महाराज, क्विंटन डी कॉक, डेन पीड