Head Coach Gautam Gambhir: पिछले दिनों टीम इंडिया के अंदर आपसी फूट का विषय खूब चर्चाओं में रहा है. सबसे ज्यादा सवाल हेड कोच गौतम गंभीर (Head Coach Gautam Gambhir) पर उठ रहे हैं क्योंकि 10 साल के बाद उन्हीं की कोचिंग में भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024-25) में जीत दर्ज नहीं कर पाएगी. इससे पहले गंभीर के अंडर ही भारतीय टीम 27 साल में पहली बार श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज हारी थी. वहीं न्यूजीलैंड हाल ही में भारत को उसी के घर पर टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाली पहली टीम बनी थी. अब एक रिपोर्ट अनुसार गंभीर के पास खुद को साबित करने के लिए सिर्फ 66 दिन बचे हुए हैं.


इस खराब कोचिंग रिकॉर्ड के बीच PTI के हवाले से BCCI के एक सूत्र ने बताया है कि यदि चैंपियंस ट्रॉफी तक टीम इंडिया के प्रदर्शन में सुधार नहीं होता है तो गंभीर को हेड कोच पद से हटाया भी जा सकता है. सूत्र ने बताया, "अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेला जाना है और फिर चैंपियंस ट्रॉफी खेली जाएगी. अगर तब तक भारतीय टीम के प्रदर्शन में सुधार नहीं आता है तो गंभीर का हेड कोच पद भी सुरक्षित नहीं रहेगा."


रिपोर्ट अनुसार बताया गया है कि BCCI अभी तक गंभीर पर कोई फैसला सुनाने को तैयार नहीं है. बोर्ड अभी उन्हें और समय देना चाहता है, लेकिन इस बीच यह भी अपडेट सामने आया है कि गंभीर प्लेइंग इलेवन के साथ लगातार प्रयोग करने में लगे हैं, जिससे खिलाड़ियों के अंदर असुरक्षा की भावना पैदा होने लगी है. फिलहाल यही कहा जा सकता है कि गंभीर के पास खुद को साबित करने के लिए शायद चैंपियंस ट्रॉफी तक का ही समय है.


चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल सामने आ चुका है, जिसकी शुरुआत 19 फरवरी को होगी और फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा. भारतीय टीम के सारे मैच हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में खेले जाएंगे, वहीं अन्य टीमों के मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे.


यह भी पढ़ें:


Khel Ratna Awards: मनु भाकर समेत 4 खिलाड़ियों को खेल रत्न, 32 प्लेयर्स को मिलेगा अर्जुन अवॉर्ड, देखें पूरी लिस्ट