Gautam Gambhir Reaction on India win over Bangladesh: दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 280 रनों की बड़ी जीत दर्ज की है. बांग्लादेश के सामने 515 रनों का विशाल लक्ष्य था, लेकिन उसका पीछा करते हुए टीम 234 के स्कोर पर सिमट गई. गौतम गंभीर जबसे भारत के हेड कोच बने हैं, उसके बाद यह किसी टेस्ट मैच में भारत की पहली जीत है. इस यादगार जीत पर कोच गंभीर ने अपनी पहली प्रतिक्रिया सामने रखी है.


गौतम गंभीर ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी अपडेट की, जिसमें उन्होंने टीम इंडिया के खिलाड़ियों की तस्वीर साझा की है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "एक बढ़िया शुरुआत. टीम बहुत अच्छा खेली." दूसरी ओर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ने आगे आने वाली चुनौतियों के लिए एक मजबूत टीम बनाने पर जोर दिया. उन्होंने विशेष रूप से बढ़िया गेंदबाजी के विकल्पों की बात छेड़ी. याद दिला दें कि भारत ने चौथे दिन ही बांग्लादेश टीम को ऑलआउट करके आसान जीत दर्ज की थी.


गौतम गंभीर ने भारतीय टीम के श्रीलंका दौरे पर हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली थी. उस दौरे पर टीम इंडिया को टी20 सीरीज में जीत मिली, लेकिन वनडे शृंखला में 2-0 से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी. बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के बाद गंभीर के सामने न्यूजीलैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज की कठिन चुनौती भी होगी. ये सभी शृंखलाएं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण होंगी.






जीत के बाद क्या बोले रोहित शर्मा


बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा बोले, "हमें एक ऐसी टीम तैयार करनी होगी, जिसमें गेंदबाजी के टॉप विकल्प मौजूद हों. हमें हर तरह के मौसम और परिस्थिति के लिए तैयार रहना होगा. हम चाहे भारत में खेलें या विदेशी सरजमीं पर, हमारी टीम को उसी हिसाब से तैयार रहना होगा."


यह भी पढ़ें:


PAK vs ENG: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले PCB को करारा झटका, पाकिस्तान को लगने वाला है करोड़ों का चूना!