Watch: हेड कोच गौतम गंभीर रखते हैं गहरी सोच! आपके लिए अंदाजा लगाना भी है मुश्किल, ये रहा सबूत
Gautam Gambhir: भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर के फैंस उनकी हर बात को पसंद करते हैं. चाहे वह उनकी तेज हाजिर जवाबी हो, रणनीति हो या उनके अद्भुत क्रिकेट आंकड़े हों.
Head Coach Gautam Gambhir: टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर हाल के दिनों में काफी चर्चा में हैं. कभी उनकी अचीवमेंट की चर्चा होती है, तो कभी उनकी सैलरी की, तो कई फैंस गूगल पर उनकी नेटवर्थ के बारे में सर्च कर रहे हैं. इसी बीच गौतम गंभीर का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो अपनी गहरी सोच का परिचय देते नजर आ रहे हैं. वो अपने हाजिर जवाबों से सबको सोचने पर मजबूर कर रहे हैं.
गौतम गंभीर ने दिया अपनी गहरी सोच का परिचय
कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) द्वारा साझा किए गए एक पूराना वीडियो फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें उन्हें "पसंदीदा" खिलाड़ी चुनने को कहा गया था और इन दोनों खिलाड़ियों में से कोई भी उनका पसंदीदा नहीं है.
गंभीर ने एक्टर साइरस ब्रोचा से 'नाइट्स डगआउट' के एक एपिसोड में कहा- "अगर कोई मुझसे पूछे 'आपकी पसंदीदा टीम कौन सी है? लिवरपूल या आर्सेनल?' अगर आप मुझसे मेरी पसंदीदा टीम के बारे में पूछ रहे हैं, तो आप मुझे विकल्प नहीं दे सकते."
मेसी और रोनाल्डो में से किसी एक को चुनने के सवाल पर गंभीर ने कहा, "मुझे दोनों में से कोई पसंद नहीं है. तो फिर मैं क्या कहूं? कोई नहीं?" उन्होंने आगे कहा कि सवाल यह होना चाहिए कि मेसी और रोनाल्डो में से कौन बेहतर खिलाड़ी है. जब साइरस ने उनसे वही सवाल पूछा, तो गंभीर ने सीधा जवाब दिया, "रोनाल्डो."
"Messi or Ronaldo, who's a better player?"
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 20, 2024
GG finally reveals. 🔥
Do not miss EP 1 of the #KnightsDugout Podcast with Cyrus Broacha ft. Gautam Gambhir and Manish Pandey - OUT NOW on KKR YouTube, Facebook and #KnightClub App! 🎙 pic.twitter.com/fuHBKoj72I
गंभीर के कार्यकाल में भारत खेलेगा 5 आईसीसी टूर्नामेंट्स
गौतम गंभीर जुलाई-अगस्त में भारत के श्रीलंका दौरे से हेड कोच का पद संभालेंगे. उनका कार्यकाल 2027 तक रहेगा। इस बीच टीम इंडिया पांच आईसीसी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली है. गौतम गंभीर इनमें से ज्यादा से ज्यादा टूर्नामेंट जीतना चाहेंगे. गौतम गंभीर के 2025-2027 के कार्यकाल के दौरान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025, टी20 वर्ल्ड कप 2026, आईसीसी वर्ल्ड कप 2027, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2027 जैसे पांच आईसीसी टूर्नामेंट होने हैं.
यह भी पढ़ें:
Indian Head Coach: अग्निपरीक्षा से गुजरेगा गौतम गंभीर का कार्यकाल, 5 आईसीसी टूर्नामेंट्स की मिलेगी चुनौती