IND vs WI: टीम इंडिया की शर्मनाक हार पर कोच राहुल द्रविड़ का बड़ा बयान, बताया क्यों नहीं खेले रोहित और कोहली?
Team India: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में कोच राहुल द्रविड़ ने रोहित और विराट को आराम दिए जाने के फैसले के पीछे एशिया कप से पहले कुछ खिलाड़ियों को परखने की वजह बताया.
India vs West Indies 2nd ODI, Rahul Dravid Statement: भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज को अपने नाम करने के बाद वनडे सीरीज का भी आगाज शानदार तरीके से करते हुए पहले मुकाबले को 5 विकेट से अपने नाम किया था. अब उन्हें दूसरे वनडे में 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है, जिसकी बड़ी वजह टीम में 2 सीनियर खिलाड़ियों कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैरमौजूदगी को बताया जा रहा है. इन दोनों ही खिलाड़ियों को आराम दिए जाने के फैसले को लेकर मैच के बाद कोच राहुल द्रविड़ ने इसे एशिया कप की तैयारियों का एक हिस्सा बताया.
वेस्टइंडीज दौरा खत्म होने के बाद भारतीय टीम को अगला 50 ओवर फॉर्मेट में मुकाबला आगामी एशिया कप में खेलने को मिलेगा. इस टूर्नामेंट की अहमियत को देखते हुए टीम ने अभी से तैयारी भी शुरू कर दी है. कोच राहुल द्रविड़ ने बीसीसीआई की तरफ से जारी एक वीडियो में कहा कि हमारे कुछ खिलाड़ी अभी चोट से उबर रहे हैं और अभी उनके खेलने को लेकर कुछ भी तय नहीं है. ऐसे में हम खुद को हर परिस्थिति के लिए पहले से तैयार रखना चाहते हैं.
दूसरे वनडे मैच के बाद हुई प्रेस वार्ता में कोच राहुल द्रविड़ हम अलग-अलग खिलाड़ियों को आजमा रहे थे. ताकि सभी के पास गेम टाइम हो. इससे हम खुद को खराब से खराब स्थिति के लिए भी तैयार रखना चाहते हैं. इससे हमें कुछ खिलाड़ियों को लेकर फैसला लेने में आसानी होती है. आप सभी को पता है कि विराट और रोहित तो खेल ही रहे हैं.
Head Coach Rahul Dravid explains #TeamIndia's selection in the second #WIvIND ODI 🔽 pic.twitter.com/65rZUtuIaV
— BCCI (@BCCI) July 29, 2023
चोटिल खिलाड़ियों की वापसी पर अभी कुछ तय नहीं
राहुल द्रविड़ ने अपने बयान में आगे कहा कि हमारे पास एशिया कप से पहले ऐसे सिर्फ 2-3 मैच ही हैं. ईमानदारी से कहूं तो हमें बहुत अधिक जवाब नहीं मिलेंगे. लेकिन आप जानते हैं कि हमारे कई खिलाड़ी चोटिल होने की वजह से अभी एनसीए में है और उनके खेलने पर अनिश्चितता है. इसीलिए हम कुछ प्लेयर्स को मौका देना चाहते थे जिससे उनकी जरूरत पड़ने पर वह खेलने के लिए तैयार रहें.
यह भी पढ़ें...