Team India: क्या अब टी20 टीम में नजर नहीं आएंगे रोहित और विराट?, हेड कोच राहुल द्रविड़ ने दिया ये जवाब
Rahul Dravid: टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने संकेत दिया है कि विराट और रोहित टी20 टीम का हिस्सा नहीं होंगे. कोच राहुल द्रविड़ के मुताबिक, भारतीय टीम टी20 विश्व कप के पुनर्गठन से गुजर रही है.
Rahul Dravid On Rohit Sharma And Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने संकेत दिए हैं कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे वरिष्ठ खिलाड़ी टी20 टीम से बाहर हो सकते हैं. मुख्य कोच के मुताबिक, अगले टी20 विश्व कप के लिए टीम बनाई जा रही है. बता दें कि साल 2024 में टी20 विश्व कप का आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका में होगा.
सीनियर खिलाड़ियों से आगे बढ़ने की योजना
पुणे में खेले गए दूसरे टी20 में श्रीलंका के खिलाफ मिली हार के बाद मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा, टीम इंडिया 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के पुनर्गठन से गुजर रही है. द्रविड़ के मुताबिक, हमारी टीम काफी प्रतिभाशाली है. इसलिए युवाओं को धैर्य से काम लेने की जरूरत है. हेड कोच से मिले इन संकेतों से स्पष्ट है कि टीम मैनेजमेंट टी20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल से आगे बढ़ने के बारे में सोच रहा है.
अर्शदीप का बचाव किया
श्रीलंका के विरुद्ध दूसरे टी20 में भारतीय पेसर अर्शदीप काफी महंगे रहे थे. उन्होंने अपने दो ओवर में 37 रन लुटाए. इस दौरान अर्शदीप ने नो बॉल की हैट्रिक लगाते हुए कुल पांच नो गेंद फेंकी. हालांकि मैच के बाद राहुल द्रविड़ ने उनका बचाव किया. हेड कोच ने कहा, कोई भी गेंदबाज जानबूझकर नो बॉल या वाइड बॉल नहीं फेंकता है. दूसरे टी20 में भारत की तरफ से कुल 7 नो और 4 वाइड बॉल डाली गई थीं. जिसके चलते भारत ने श्रीलंका की पारी में 1.5 ओवर की अतिरिक्त गेंदबाजी की.
ट्रॉफी पर भारत की नजर
भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला 7 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा. सीरीज जीतने के लिए यह मुकबला दोनों टीमों के लिए अहम है. लेकिन तीसरे मैच में भारतीय टीम की नजर ट्रॉफी पर होगी. मौजूदा समय में भारत और श्रीलंका एक-एक मुकाबला जीतकर बराबरी पर हैं. श्रीलंका की टीम आज तक भारतीय सरजमीं पर टी20 सीरीज जीतने में नाकाम रही है.
यह भी पढ़ें:
Rishabh Pant के लिगामेंट का सफल रहा ऑपरेशन, जानिए अब कैसा है विकेटकीपर बल्लेबाज का हाल
Sarfaraz Ahmed ने वापसी के बाद रचा इतिहास, यह रिकॉर्ड बनाने वाले पाकिस्तान के पहले विकेटकीपर