All 25 Indian Head Coach: भारतीय क्रिकेट टीम में हेड कोच के रूप में बड़ा बदलाव देखने को मिला. गौतम गंभीर को टीम का अगला हेड कोच बनाया गया. गंभीर ने राहुल द्रविड़ को रिप्लेस किया. गंभीर भारतीय क्रिकेट टीम के 25वें हेड कोच बने. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने गंभीर के टीम इंडिया का हेड कोच बनने का एलान किया था. टीम इंडिया के पहले हेड कोच केकी तारापोर थे, जिन्हें 1971 में ज़िम्मेदारी मिली थी. इसके बाद टीम इंडिया को कई कई हेड कोच मिले और अब गंभीर यह ज़िम्मेदारी निभाने वाले 25वें शख्स बने. तो आइए जानते हैं कि अब तक कौन-कौन टीम इंडिया का हेड कोच रहा. 

नंबर

      नाम

कार्यकाल

राष्ट्रीयता

1

केकी तारापोर

1971

भारत

2

हेमू अधिकारी

1971-74

भारत

3

गुलाबराय रामचंद

1975

भारत

4

दत्ता गायकवाड़

1978

भारत

5

सलीम दुर्रानी

1980-81

भारत

6

अशोक मांकड़

1982

भारत

7

पीआर मान सिंह

1983-87

भारत

8

चंदू बोर्डे

1988

भारत

9

बिशन सिंह बेदी

1990-91

भारत

10

अब्बास अली बेग

1991-92

भारत

11

अजीत वाडेकर

1992-96

भारत

12

संदीप पाटिल

1996

भारत

13

मदन लाल

1996-97

भारत

14

अंशुमन गायकवाड़

1997-99

भारत

15

कपिल देव

1999-2000

भारत

16

जॉन राइट

2000-05

न्यूज़ीलैंड

17

ग्रेग चैपल

2005-07

ऑस्ट्रेलिया

18

रवि शास्त्री (अंतरिम)

2007

भारत

19

लालचंद राजपूत

2007-08

भारत

20

गैरी कर्स्टन

2008-11

दक्षिण अफ्रीका

21

डंकन फ्लेचर

2011-15

जिम्बाब्वे

-18

रवि शास्त्री (टीम निदेशक)

2014-16

भारत

22

संजय बांगर (अंतरिम)

2016

भारत

23

अनिल कुंबले

2016-17

भारत

-22

संजय बांगड़ (अंतरिम)

2017

भारत

-18

रवि शास्त्री

2017-21

भारत

24

राहुल द्रविड़

2021-2024

भारत

25

गौतम गंभीर

2024

 भारत

2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हुआ था राहुल द्रविड़ का कार्यकाल

बता दें कि टीम इंडिया के 24वें हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो गया. द्रविड़ टीम इंडिया के लिए शानदार कोच रहे. उनकी कोचिंग में टीम 2 बार आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची और एक बार चैंपियन बनी. द्रविड़ की कोचिंग में ही भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था. द्रविड़ को 2021 में हेड कोच की ज़िम्मेदारी सौंपी गई थी. उन्होंने रवि शास्त्री को रिप्लेस किया था. 

अब द्रविड़ को गौतम गंभीर ने रिप्लेस कर दिया है. गंभीर 2007 टी20 और 2011 वनडे वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे. अब बतौर हेड कोच टीम इंडिया में गंभीर की एंट्री हुई है. गंभीर का कार्यकाल 2027 तक चलेगा. गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया टीम इंडिया पांच आईसीसी ट्रॉफी के दौर से गुज़रेगी.

 

ये भी पढ़ें...

ENG vs WI Test Live Streaming: इंग्लैंड-वेस्टइंडीज का पहला टेस्ट, जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव