ब्रिसबेन. टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. भारत को ऑस्ट्रेलिया के साथ टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज खेलना है. इस दौरान टीम इंडिया लगातार प्रैक्टिस में जुटी हुई है. इसी बीच बीसीसीआई टीवी ने एक वीडियो ट्वीट किया है. इस वीडियो में टीम इंडिया के खिलाड़ी किसी अन्य खिलाड़ी के बॉलिंग एक्शन की नकल करते दिखाई दे रहे हैं. फैंस से पूछा गया है कि वह बताएं कि कौन सा खिलाड़ी किसके बॉलिंग एक्शन को कॉपी कर रहा है.


इस वीडियो में जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा और पृथ्वी शॉ किस गेंदबाज का बॉलिंग एक्शन कॉपी कर रहे हैं. वीडियो देखकर आप खुद बताएं.






इस वीडियो में रविंद्र जडेजा साफ तौर पर जसप्रीत बुमराह के बॉलिंग एक्शन कॉपी करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान बुमराह और जडेजा दोनों मुस्कुराते हैं. वहीं पृथ्वी शाह भी गेंदबाजी पर काफी मेहनत करते नजर आ रहे हैं. वैसे फैंस को उम्मीद होगी कि पृथ्वी अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित करें. विराट कोहली और श्रीलंका के रहस्यमयी गेंदबाज अंजता मेंडिस की बॉलिंग एक्शन की झलक भी इस वीडियो में देखने को मिल रही है.


बता दें कि टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा नंवबर 2020 से लेकर जनवरी 2021 तक चलेगा. इस दौरे में तीन वनडे, तीन टी20 और चार टेस्ट मैच खेले जाएंगे. पहला वनडे 27 नवंबर को खेला जाएगा. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पिता बनने वाले हैं. ऐसे में कोहली वनडे और टी20 सीरीज खेलेंगे. टेस्ट सीरीज में पहला डे नाइट टेस्ट जो 17 दिसंबर से 21 दिसंबर तक खेला जाएगा में भी कोहली शामिल होंगे. इसके बाद वह अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के पास भारत लौट जाएंगे.


रोहित और इशांत पर सस्पेंस बरकरार
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के टेस्ट टीम में शामिल होने पर उहापोह की स्थिति बरकरार है. पहले यह खबर आई कि रोहित और इशांत अभी चोट से पूरी तरह नहीं उबर सके हैं. ऐसे में पहले दोनों टेस्ट के लिए दोनों का चयन नहीं होगा. लेकिन इस बीच बीसीसीआई सूत्रों ने बताया है कि प्रबंधन इस कोशिश में है कि रोहित और इशांत पूरी टेस्ट सीरीज के लिए मौजूद रहें. विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया अपने इन दो सीनियर खिलाड़ियों को खोना नहीं चाहेगी.