T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में जीत के बाद अभी तक बारबाडोस से नहीं निकल पाई है. टीम इंडिया एक चक्रवाती तूफानी की वजह से फंसी हुई है. उसे बारबाडोस से न्यूयॉर्क के लिए निकलना था. लेकिन वह हरिकेन बेरिल की वजह से अभी तक नहीं निकल पाई है. टीम इंडिया खराब मौसम की वजह से फिलहाल संकट की स्थिति में है. एक रिपोर्ट के मुताबिक बारबाडोस का एयरपोर्ट भी बंद कर दिया है.
इंडिया टुडे की एक खबर के मुताबिक बारबाडोस में चक्रवाती तूफान की वजह से कर्फ्यू जैसी स्थिति हो गई है. यहां का एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है. किसी को भी घर से निकलने की इजाजत नहीं दी गई है. हेरिकेन बेरिल की वजह से काफी मुश्किल की स्थिति आ गई है. रिपोर्ट्स की मानें तो टीम इंडिया अब न्यूयॉर्क न जाकर एक स्पेशल चार्टर्ड प्लेन से सीधा दिल्ली के लिए रवाना होगी. लेकिन इसके लिए अभी इंतजार करना होगा. वहां अभी सामान्य स्थिति नहीं हो सकी है.
बारबाडोस से कब तक निकलेगी टीम इंडिया -
टीम इंडिया को लेकर फिलहाल किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय टीम 3 जुलाई तक अपने देश लौट सकती है. लेकिन यह बारबाडोस के मौसम पर निर्भर करेगा कि वह कब निकलेगी. भारतीय टीम फाइनल के बाद न्यूयॉर्क निकलना था और यहां से दिल्ली की फ्लाइट मिलती. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. अब भारतीय टीम सीधा दिल्ली आ सकती है.
बेहद खतरनाक तूफान है बेरिल -
हेरिकेन बेरिल काफी खतरनाक माना जा रहा है. इसके आने की वजह से रविवार को हवाएं करीब 130 माइल पर घंटे की रफ्तार से चल रही थीं. यह अब कैटेगरी 4 में आ चुका है. इसकी आगे क्या स्थिति होगी, इस पर किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं है. लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही स्थिति सामान्य होगी और एयरपोर्ट खुलते ही टीम इंडिया रवाना हो जाएगी.
टीम इंडिया ने दूसरी बार जीता टी20 विश्व कप का खिताब -
भारत ने शनिवार को दक्षिण अफ्रीका को टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में हरा दिया. टीम इंडिया ने दूसरी बार यह खिताब अपने नाम किया. इस मुकाबले में विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह की अहम भूमिका रही. कोहली ने 76 रनों की दमदार पारी खेली थी. टीम इंडिया को चैंपियन बनने के बाद इनाम के तौर पर करोड़ों रुपए मिले हैं. बीसीसीआई ने 125 करोड़ प्राइज मनी की घोषणा की है.
यह भी पढ़ें : VIDEO: 'तुनक तुनक तुन...' विराट कोहली ने अर्शदीप और रिंकू सिंह के साथ मैदान पर किया जबरदस्त डांस