Team India Schedule 2023: 2023 में टीम इंडिया के पास ICC के दो टूर्नामेंट जीतने का मौका, ऐसा है शेड्यूल
India Cricket Schedule 2023: अगले साल यानी 2023 में टीम इंडिया के पास आईसीसी के दो बड़े टूर्नामेंट जीतने का मौका होगा. 2023 भारतीय टीम के लिए काफी व्यस्त साल रहेगा.
![Team India Schedule 2023: 2023 में टीम इंडिया के पास ICC के दो टूर्नामेंट जीतने का मौका, ऐसा है शेड्यूल team india indian cricket team 2023 full schedule and complete fixtures team india all matches in 2023 Team India Schedule 2023: 2023 में टीम इंडिया के पास ICC के दो टूर्नामेंट जीतने का मौका, ऐसा है शेड्यूल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/24/e81500ca2dbb0e57811f8b2b75d101011663993398389266_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian Cricket Team 2023 Schedule: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अगला साल यानी 2023 काफी व्यस्त रहने वाला है. टीम इंडिया को अगले साल श्रीलंका, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज खेलनी हैं. वहीं आईपीएल का 16वां सीजन भी खेलना है. इसके बाद वेस्टइंडीज दौरा, फिर वनडे वर्ल्ड कप और फिर एशिया कप भी खेलना है. अंत में टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी जाएगी.
2023 में आईसीसी के दो बड़े टूर्नामेंट होंगे. इसके अलावा एशिया का सबसे बड़ा टूर्नामेंट भी खेला जाएगा. आईसीसी इवेंट में एक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल है तो दूसरा 2023 वनडे वर्ल्ड कप. वहीं 2023 एशिया कप भी 2023 में ही खेला जाना है.
2023 वनडे वर्ल्ड कप भारत में ही होना है. यह टूर्नामेंट में टीम इंडिया के लिए काफी अहम होगा. टीम इंडिया ने 2011 में पिछला वनडे वर्ल्ड कप जीता था. वहीं 2013 के बाद से टीम इंडिया ने कोई भी आईसीसी का इवेंट नहीं जीता है. ऐसे में टीम इंडिया अपने घर पर 2023 वनडे वर्ल्ड कप जीतना चाहेगी.
2023 के लिए टीम इंडिया का शेड्यूल
जनवरी: श्रीलंका के साथ तीन मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज
जनवरी-फरवरी: न्यूजीलैंड का भारत दौरा- तीन मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज
फरवरी-मार्च: ऑस्ट्रेलिया के साथ चार टेस्ट और तीन वनडे
अप्रैल-मई: आईपीएल का 16वां सीज़न
जून: WTC फाइनल 2023 (अगर टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची तो)
जुलाई-अगस्त: वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी टीम इंडिया, 2 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की खेली जाएगी सीरीज
सितंबर- 2023 एशिया कप
सितंबर- तीन वनडे मैचों के लिए भारत आएगी ऑस्ट्रेलियाई टीम
10 अक्टूबर- 26 नवंबर: 2023 वनडे वर्ल्ड कप
नवंबर-दिसंबर: ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा (5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए आएगी कंगारू टीम)
दिसंबर: दिसंबर अंत में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाएगी टीम इंडिया, 2 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की खेली जाएगी सीरीज.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)