Asia Cup 2023: तो क्या एशिया कप में भी नहीं खेल सकेंगे केएल राहुल? टीम इंडिया को झटका
KL Rahul Update: केएल राहुल चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक वे एशिया कप 2023 में भी नहीं खेल सकेंगे.
KL Rahul Asia Cup 2023 Team India: भारत ने हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम का ऐलान किया है. इसमें केएल राहुल को जगह नहीं दी गई है. वे चोट की वजह से टीम से बाहर चल रहे हैं. राहुल नेशनल क्रिकेट एकेडमी में वापसी को लेकर मेहनत कर रहे हैं. लेकिन फिलहाल फिट नहीं हो सके हैं. अब एक और झटका देने वाली खबर आई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक राहुल एशिया कप 2023 में भी नहीं खेल सकेंगे. वहीं जसप्रीत बुमराह भी बाहर हैं. लेकिन उनकी जल्द ही वापसी की उम्मीद है.
राहुल चोट की वजह से आईपीएल 2023 का पूरा सीजन नहीं खेल सके थे. क्रिकट्रैक्टर पर छपी एक खबर के मुताबिक राहुल एशिया कप 2023 से भी बाहर हो सकते हैं. राहुल चोट के बाद सर्जरी के लिए लंदन गए थे. इसके बाद वे रिहैब के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी पहुंचे. यहां वे फिजियोथिरैपी भी करवा रहे हैं. राहुल की वापसी की उम्मीद जताई जा रही थी. लेकिन फिलहाल वे फिट नहीं हो पाए हैं. इसी वजह से राहुल को वेस्टइंडीज दौरे के लिए भी टीम इंडिया में जगह नहीं मिली.
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी चोट की वजह से बाहर चल रहे हैं. लेकिन उनकी वापसी जल्द ही मैदान पर हो सकती है. भारतीय टीम विश्व कप 2023 से पहले बुमराह की हर हाल में वापसी चाहती है. रिपोर्ट के मुताबिक बुमराह 70 प्रतिशत फिट हो चुके हैं.
गौरतलब है कि राहुल ने अब तक 54 वनडे मैच खेले हैं. उन्होंने इस दौरान 1986 रन बनाए हैं. राहुल ने 5 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 112 रन रहा है. राहुल ने 47 टेस्ट मैचों में 2642 रन बनाए हैं. वे इस फॉर्मेट में 7 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 119 रन रहा है. राहुल ने 72 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 2265 रन बनाए हं. वे इसमें 2 शतक और 22 अर्धशतक लगा चुके हैं. इस दौरान राहुल का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 110 रन रहा है.
यह भी पढ़ें : Ruturaj vs Sarfaraz: ऋतुराज-सरफराज में कौन बेहतर? जानिए क्या कहते हैं दोनों के आंकड़े