भारतीय क्रिकेट टीम की अहम बातें हुईं लीक तो इरफान पठान को आया गुस्सा, बोले- ड्रेसिंग रूम की बातें
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की हार से भारतीय खेमे में काफी निराशा है. यहां तक खबर आई कि भारतीय क्रिकेट टीम में उथल-पुथल मच गई है.
Indian Cricket Team, Gautam Gambhir, Irfan Pathan: आज भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आई, जिसने सभी को चौंका दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, मेलबर्न टेस्ट में 20.4 ओवर के अंदर 7 विकेट गंवाने के बाद गौतम गंभीर ने कहा, "बहुत हो गया." इसके अलावा गंभीर ने बगैर किसी का नाम लिए अपनी स्पीच में खिलाड़ियों को 'नेचुरल गेम' के नाम पर खराब खेलने के लिए फटकार लगाई. ड्रेसिंग रूम की ये बातें बाहर आने से पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान काफी नाराज हैं. उन्होंने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है.
सबसे पहले बता दें कि भारतीय टीम की क्या बात मीडिया में लीक हुई है. दरअसल, इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट में कहा गया, हेड कोच के रूप में ज्वाइन होने के बाद गंभीर ने खिलाड़ियों को अपने तरीके से खेलने के लिए पर्याप्त समय दिया था, जो अब खत्म हो चुका है. अब गंभीर इस बात का फैसला करेंगे कि चीजों को आगे कैसे बढ़ाया जाए. अगर खिलाड़ी मैच से पहले बनाई गई रणनीति का पालन नहीं करेंगे, तो उन्हें 'धन्यवाद' कहा जा सकता है.
रिपोर्ट में आगे कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बात की गई. बताया गया खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा इस सीरीज में खिलाड़ियों के लिए वैसे नहीं हैं, जैसे पिछली सीरीज में थे. इसी मामले को लेकर इरफान पठान ने नाराजगी जाहिर की है. इरफान ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया, "ड्रेसिंग रूम में जो होता है, वो ड्रेसिंग रूम में ही रहना चाहिए."
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रिपोर्ट में बताया गया है कि मेलबर्न में टीम इंडिया की शर्मनाक हार से कोच गौतम गंभीर काफी निराश थे. उन्होंने टीम के हर खिलाड़ी को काफी खरी-खोटी सुनाई है. उन्होंने किसी को भी नहीं छोड़ा. इसके अलावा ऐसी भी खबरें हैं कि सिडनी टेस्ट रोहित शर्मा के करियर का आखिरी टेस्ट होगा.