श्रीलंका की हार के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने लकमल को क्यों दी बधाई? वीडियो में देखिए वजह
टीम इंडिया ने श्रीलंका को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हरा दिया. इस जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने सुरंगा लकमल को बधाई दी.
भारत ने श्रीलंका के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में शानदार जीत हासिल की. इसमें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का अहम योगदान रहा. भारत की जीत के दिलचस्प नजारा देखने को मिला. टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने श्रीलंकाई खिलाड़ी सुरंगा लकमल से हाथ मिलाया और उन्हें बधाई. इसका वीडियो बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर शेयर किया हैं. वीडियो पर फैंस कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
दरअसल श्रीलंकाई गेंदबाज सुरंगा लकमल का यह आखिरी इंटरनेशनल मैच था. इस वजह से मैच खत्म होने के बाद जसप्रीत बुमराह समेत कई खिलाड़ियों ने उनसे हाथ मिलाया और बधाई दी. लकमल ने इस मुकाबले में अक्षर पटेल को आउट किया था. इसका वीडियो बीसीसीआई ने ट्वीट किया है. कैप्शन में लिखा, स्पिरिट ऑफ क्रिकेट. सुरंगा लकमल ने आज आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला, उन्हें बधाई.
Spirit of Cricket at its best as #TeamIndia congratulate Suranga Lakmal who played his last international match 🤜🤛 #SpiritOfCricket | #INDvSL | @Paytm pic.twitter.com/aa17CK5hqv
— BCCI (@BCCI) March 14, 2022
बता दें कि श्रीलंका के मीडियम फास्ट बॉलर सुरंगा लकमल का क्रिकेट करियर शानदार रहा है. उन्होंने अब तक खेले 70 टेस्ट मैचों में 171 विकेट झटके हैं. इस दौरान वे एक पारी में 4 बार पांच या इससे ज्यादा विकेट ले चुके हैं. लकमल ने 86 वनडे मैचों में 109 विकेट लिए हैं. इसके अलावा वे 11 टी20 मैचों में 8 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें : ऋषभ पंत को चुना गया 'प्लेयर ऑफ द सीरीज', बताया तेजी से रन बनाने के पीछे क्या था कारण
टीम इंडिया की जीत के बाद रोहित शर्मा ने की अश्विन की तारीफ, बताया क्या है उनकी सबसे बड़ी खासियत