(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Team India Jersey Sponsor: इंदौर टेस्ट से पहले टीम इंडिया की जर्सी में हुआ बदलाव! जानें लेटेस्ट अपडेट
Team India Jersey Sponsor: भारतीय क्रिकेट में जल्द ही बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. अगर सब कुछ ठीक रहा तो एडिडास टीम इंडिया की जर्सी का नया स्पॉन्सर होगा.
Indian Cricket Teamm Jersey New Sponsor: भारतीय क्रिकेट टीम में जल्द ही एक बड़ा बदलाव होने वाला है. रिपोर्ट के मुताबिक, एडिडास जल्द ही टीम इंडिया की जर्सी का नया स्पॉन्सर होगा. अगर सब कुछ ठीक रहा तो एडिडास 1 जून से टीम इंडिया की जर्सी का नया प्रायोजक बन जाएगा. रोहित शर्मा एंड कंपनी 7 जून से लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेले जाने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में नई जर्सी में दिखेगी. अगर टीम इंडिया फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेती है तो. मौजदा समय में भारतीय टीम की जर्सी का प्रायोजक किलर जीन्स है. किलर जीन्स बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के दौरान भारतीय टीम की जर्सी का प्रायोजक बना था.
नाइके रहा लंबे समय तक प्रायोजक
न्यूज18 की रिपोर्ट को मुताबिक, एक जून से भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी का नया स्पॉन्सर एडिडास होगा. वैसे नाइके (Nike) एक ऐसा स्पोर्ट्स ब्रांड है जो लंबे समय तक टीम इंडिया की जर्सी का स्पॉन्सर है. नाइके साल 2016 और 2020 के बीच भारतीय किट का प्रायोजक रहा. साल 2016 में एमपीएल ने भारतीय टीम की जर्सी के प्रायोजक के रूप में 370 करोड़ रुपये का भुगतान किया. यह डील 2023 तक थी, लेकिन किलर जीन्स को स्पॉन्सर राइट्स सौंपने के बाद एमपीएल निकल गया. लेकिन अब बीसीसीआई किसी नामी स्पोर्ट्स ब्रॉन्ड को अपने साथ जोड़ना चाहता है.
ब्रांड छवि बनाने में नाकाम किलर जीन्स
किलर जीन्स का स्पोर्ट्स आर्टिकल बनाने में कोई बैकग्राउंड नहीं है. यह ब्रांड भारतीय क्रिकेट या बीसीसीआई की छवि के लिए बहुत फिट नहीं बैठता. टीम इंडिया के कई बड़े खिलाड़ियों को नाइके एडिडास और प्यूमा स्पॉन्सर करते हैं, इसलिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) किसी बड़े ब्रांड के साथ साइन करने पर विचार कर रहा है.
एडिडास इससे पहले आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस और इंग्लैंड की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की जर्सा का स्पॉन्सर रहा था. मौजूदा समय में एडिडास टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, कुलदीप यादव और ऋषभ पंत को स्पॉन्सर करता है.
यह भी पढ़ें: