Team India का यह खिलाड़ी 16 साल के करियर में कभी नहीं हुआ रन आउट, वर्ल्डकप में दिला चुका है जीत
Team India Kapil Dev: भारतीय क्रिकेट टीम का एक खिलाड़ी ऐसा हो जो अपने 16 साल के करियर में कभी भी रन आउट नहीं हुआ.
![Team India का यह खिलाड़ी 16 साल के करियर में कभी नहीं हुआ रन आउट, वर्ल्डकप में दिला चुका है जीत Team India Kapil Dev never got run out in his 16 years of test career Team India का यह खिलाड़ी 16 साल के करियर में कभी नहीं हुआ रन आउट, वर्ल्डकप में दिला चुका है जीत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/15/ba51b13d6023a65a394c4f97419047c51660556218788344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Team India Kapil Dev Test Record: टीम इंडिया ने विश्व क्रिकेट को कई बेहतरीन खिलाड़ी दिए हैं. इन्हीं में से एक हैं कपिल देव. भारत ने 1983 में कपिल देव की कप्तानी में ही विश्वकप का खिताब जीता था. कपिल ने अपने करियर के दौरान कई यादगार पारियां खेलीं. इस दौरान उन्होंने कई बेहतरीन रिकॉर्ड भी बनाए. कपिल देव के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड भी दर्ज है जिसे तोड़ना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होगा. वे अपने टेस्ट करियर में कभी भी रन आउट नहीं हुए.
कपिल देव ने भारत के लिए अक्टूबर 1978 में डेब्यू टेस्ट मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला था. जबकि आखिरी टेस्ट उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 1994 में खेला. इस दौरान कपिल ने 131 टेस्ट मैचों में 5248 रन बनाए. वे इस फॉर्मेट में 8 शतक और 27 अर्धशतक लगा चुके हैं. इसके साथ-साथ कपिल देव ने 434 विकेट भी झटके. दिलचस्प यह रहा कि वे अपने टेस्ट करियर में कभी भी रन आउट नहीं हुए. कपिल के इस रिकॉर्ड को तोड़ना किसी भी खिलाड़ी के लिए मुश्किल होगा.
अगर कपिल देव के वनडे करियर पर नजर डालें तो वह भी अच्छा रहा है. उन्होंने 225 मैचों में 3783 रन बनाए हैं. इस दौरान कपिल ने एक शतक और 14 अर्धशतक लगाए. वे इस फॉर्मेट में 253 विकेट ले चुके हैं. कपिल देव का वनडे मैचों में बेस्ट परफॉर्मेंस 43 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है. इसके साथ-साथ वे फर्स्ट क्लास मैचों में 835 विकेट ले चुके हैं. जबकि लिस्ट ए में 335 विकेट झटके हैं.
यह भी पढ़ें : Asia Cup में 7 बार चैम्पियन बना है भारत, फाइनल में बांग्लादेश को लगातार 2 बार दी है शिकस्त
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)