IND vs SL: गौतम गंभीर की कोचिंग टीम में होंगे ये चार दिग्गज, बॉलिंग कोच बनेंगे मोर्कल?
India vs Sri Lanka: गौतम गंभीर की कोचिंग टीम में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व गेंदबाज मोर्ने मोर्कल की एंट्री हो सकती है. वे बॉलिंग कोच के लिए गंभीर की पहली पसंद हैं.
![IND vs SL: गौतम गंभीर की कोचिंग टीम में होंगे ये चार दिग्गज, बॉलिंग कोच बनेंगे मोर्कल? Team India likely Coaching staff Head Coach Gautam Gambhir Abhishek Nayar Morne Morkel Ryan ten Doeschate IND vs SL: गौतम गंभीर की कोचिंग टीम में होंगे ये चार दिग्गज, बॉलिंग कोच बनेंगे मोर्कल?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/20/9c224e60fb75169e76b75ac5417d0b251721469428948344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India vs Sri Lanka: भारतीय क्रिकेट टीम जल्द ही श्रीलंका के लिए रवाना होगी. टीम इंडिया के रवाना होने से पहले हेड कोच गौतम गंभीर सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं. गंभीर की कोचिंग में कौन-कौन शामिल होगा, इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है. लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक गंभीर की कोचिंग टीम में चार दिग्गज होंगे. अभिषेक नायर को असिस्टेंट कोच बनाया जा सकता है. वहीं दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी मोर्ने मोर्कल की भी एंट्री हो सकती है.
क्रिकेटबज की एक खबर के मुताबिक गंभीर की टीम में दो अस्टिटेंट कोच हो सकते हैं. यह जिम्मेदारी अभिषेक नायर के साथ-साथ नीदरलैंड्स के पूर्व खिलाड़ी रयान टेन डोशेट को मिल सकती है. डोशेट और नायर पहले गंभीर के साथ काम कर चुके हैं. ये तीनों ही आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स में रह चुके हैं. अब टीम इंडिया के लिए काम कर सकते हैं.
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर मोर्ने मोर्कल भारत के नए बॉलिंग कोच बन सकते हैं. मोर्कल के पास कोचिंग का अच्छा अनुभव है. उनका करियर भी शानदार रहा है. मोर्कल ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 117 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान 188 विकेट झटके हैं. इसके साथ ही 44 टी20 मैचों में 47 विकेट ले चुके हैं. मोर्कल ने 86 टेस्ट मैच भी खेले हैं. इसमें 309 विकेट चटकाए हैं.
टीम इंडिया फील्डिंग कोच टी दिलीप का कार्यकाल बढ़ा सकती है. उन्हें एक बार फिर से मौका मिल सकता है. दिलीप के कार्यकाल में भारतीय युवा खिलाड़ियों को काफी फायदा हुआ है. संभवत: उन्हें एक बार फिर से मौका दिया जाएगा.
ऐसा हो सकता है टीम इंडिया का कोचिंग स्टाफ -
- हेड कोच - गौतम गंभीर
- असिस्टेंट कोच - अभिषेक नायर
- असिस्टेंट कोच - रायन टेन डोशेट
- फील्डिंग कोच - टी दिलीप
- बॉलिंग कोच - मोर्ने मोर्कल
यह भी पढ़ें : Mohammed Shami: 3 मैच में 13 विकेट, फिर भी ड्रॉप हुए थे मोहम्मद शमी; यूं बयां किया वर्ल्ड कप मैच ना खेलने का दर्द
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)